atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Thursday 27 July 2017

नैतिक ज़िम्मेदारी

ये हैं हम सबकी, नैतिक जिम्मेदारी
एकता के सूत्र में बंध कर मिटा दें चीन की सीना ज़ो रि

चीन हमारे देश से कर ता है भारी व्यापार,
दुनिया में सबसे ज्यादा भारत उसका खरी दार
इस धन का उपयोग कर वो हमीं पर कर ता वार
मिटा दो चीन की सीना ज़ोरी, रोक दो चीनी खरीद दारी
समझो नैतिक जिम्मेदारी.

आज अभी से इस ही पल से कसम ये खानी है
चाहे जो हो जाए चीन की साख गिरा नी है
चीनी जनता की रोज़ी रोटी भारत से अब नहीं जानी है
देश की रक्षा के लिए ज़रूरी यही हो नीति हमारी
समझो नैतिक जिम्मेदारी

गीतकार संगीतकार
Hariom Joshi
Lyricist music composer singer and Director of BOON WORLD OF MUSIC JAIPUR RAJASTHAN INDIA

Wednesday 12 July 2017

सावन का गीत. गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी

सावन की हरियाली छाई खुशियों की बौछारें लाई ।
घूंघट ओढे आई बदरिया मदमस्त धरा लहराई ।
1. शीतल ठंडी हवा के झोके लगते बडे सुहाने
बागों में झूले झूलती तरुणी गाती गाने
तपती गरमी से राहत देती रिमझिम बरखा आई
टिप टिप बूंदें गिरती  वृक्षों की पातपात मुसकाई ।।
घूंघट .........
2. हर मौसम की बात निराली पर सावन की कुछ खास
पंछी झूमे मोर नाचे पपीहा गाकर मन की भरते आस
दादुर की टर्रक टूँ गूँजे नदियाँ ले अंगडाई ।
घूंघट ...........

::::::::::::::::::::::::::::गीतकार संगीतकार ::::::::::::::::::
हरिओम जोशी
:::::::::%%%:::::::::::::::::::::%%%%::::::::::::

Monday 10 July 2017

राहें नई नई हैं मंज़िल तो एक है. गीत संगीत हरि ओम जोशी

राहें नई नई हैं मंज़िल तो एक है,
चुन लेगा जो भी रास्ता, अपना ख़ुदा तो एक है. 

हिन्दू बना ना मुस्लिम, ना मज़ हब कोई बना,
जो भी बना था पहले, इंसान ही बना,
हमको मिली  जो राहें, शक क्यों अनेक हैं
चुन लो कोई भी रास्ता. वो खुदा जहाँ मैं एक है
.....
इंसानियत की खातिर इंसानियत निभाओ
जीना है सुख से तो फिर, दहशत को मिटा ओ
जिसका नहीं है ई मां शैतान तो अनेक है
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
Hariom Joshi
Lyricist music composer singer and Director
Boon world of music productions Jaipur
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@