atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Tuesday 18 December 2018

जाने कहाँ गया ।

वो यादें जो हसीन थी जाने  कहाँ गयी ।

जो थी मेरा मुकद्दर जाने कहां गयी।। 

जिसकी मुहब्बत ने मुझको किया निहाल 

वो जो दिल में क़रीब था जाने कहाँ गया ।।

१.मुद्दतें हो गयी किसी ओर दिखता नहीं ।

वो  था जाँ नशीं जाँ मेरी ले गया  ।।

२.हर बात उसकी मेरी यादों में है 
दिल को चुरा के ना जाने कहाँ गया ।।

लगता नहीं है कोई उसके जैसा यहाँ ।
उसकी राह तकूं मैं जाने कहाँ गया ।।

Thursday 29 November 2018

है कोई दिल में बसने को बेताब

         -:-   ग़ज़ल  -:-  गीत-संगीत हरिओम जोशी
\¦\¦\¦\\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\¦\

है कोई दिल में बसने को बेताब तो ।
आ ना जाना अभी थोडा़ रुकना ज़रा ।।

मेरी आँखों में हैं सपने बाक़ी क ई  ।
सच करलूँ दो ख्वाब अधूरे ज़रा  ।।

यूँ तो ख्वाहिश मेरी भी है दिलदार की ।
हैसियत को मैं अपनी बनालूँ ज़रा ।।

साथ चलना ही है हम क़दम उम्र भर ।
साथ चलने की नीयत बनालें ज़रा ।।

माना गहरी मुहब्बत है  मुझसे तुम्हें । 

दिल में बसने सी सूरत बसा लूॅं ज़रा ।।

""""""""”""""""""""""""""""”"”"""""”""""""""""""""""""""

गीत-संगीत हरिओम जोशी  BOON WORLD OF MUSIC ACADEMY KOTA RAJASTHAN 

boonworldofmusic@gmail.com

8619027915

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Wednesday 21 November 2018

CHILD WORLD

https://youtu.be/oeB7ia6YSOU

KEEP BROTHERHOOD IN THE WORLD


THIS IS OUR EARTH . OUR MOTHER EARTH
WE ALL BORN HERE THIS MOTHER EARTH.
WHY DO YOU FIGHT AND FOR WHAT ?  WHAT YOURS AND WHAT IS MINE .
EVERYTHING WILL REMAIN HERE NOTHING WILL EVER.
SO KEEP IT WITH LOVE AND FAITH BEHAVE WITH EACH OTHER IN BROTHERD . 

Tuesday 20 November 2018

Little kids song on birds

https://youtu.be/oeB7ia6YSOU

परछाईयाँ । गीत संगीत हरिओम जोशी

परछाईयाँ दिखने लगी
मेरे ख्वाबों की ताबीर होने लगी
ये मेरी इबादत है या तेरी इनायत है ।
आ आ आ आ आ मेरे हम नशीं ।

ज़िंदा हूँ मैं बस तेरी ही ख्वाहिश लिये
पाया तुझे ही आया सुकूँ मुझे ।
ये मेरी मुहब्बत है । या तेरी अक़ीदत है
आँ ......... मेरे दिल नशीं ।

डरता हूँ अब हसीं साथ ये । ख्वाबों की ताबीर से ।
लुट जाये ना लगता है डर भी मुझे ।
ये मेरी शहादत है या तेरी ज़मींयत है ।
आँ ....... मेरे खुदा ।

Monday 19 November 2018

ROAD SAFETY SONG LYRICS & MUSIC COMPOSE ,HARIOM JOSHI

Sada suraksha hai to jeevan raksha hai
-----------------------------------------------------------------
सड़क सुरक्षा है तो जीवन रक्षा है ।

सडक सुरक्षा नियमों का पालन करलो भाई ।
जीवन की रक्षा की खातिर इतना करलो भाई ।।

1. पैदल को बाएँ चलना ज़ेब्रा क्राॅसिंग पर चलना
     खुद की सुरक्षा है -2
    ट्रेफिक नियमों के पालन में सबकी सुरक्षा है । -2
     सड़क सुरक्षा ...........
3. मोटर बाइक कार वालों तेज़ी से ना चलना
    सिग्नल पर या क्राॅसिंग पर ध्यान रखते चलना ।
     घर पर हैं तुम्हारे अपने चिंता करते हैं ।
       सडक ...........

Friday 16 November 2018

Monday 12 November 2018

मुबारक हो

       जन्म दिवस गीत :शब्द एवं संगीत हरिओम जोशी

******************************************
जन्मदिवस के अवसर पर ये भावना हमारी ।
जीवन में खुशियांँ बरसे शुभकामना हमारी ।।
   
       मुबारक़ मुबारक मुबारक हो ।
       जन्म दिवस की मुबारक हो ।।

हर्ष के इस अवसर पर हम सब दुआएँ करते हैं ।
आपके स्वर्णिम जीवन की कामनाएँ करते हैं ।।
ईश्वर की हर कृपा हो ऐसी साधना करते हैं ।
जीवन में ........... मुबारक़ ......

आपके जीवन में खुशियाँ  चहुँ ओर से बरसे ।
हर आलम में नाम आपका दीप ज्योति सा दमके
मन की कोई आस न छूटे हर अभिलाषा महके ।
मान और सम्मान बढे़ हर लक्ष्य पूरण होके ।
मुबारक............

Wednesday 31 October 2018

मेरी प्यारी -2 माँ , गीत - संगीत हरिओम जोशी

मेरी प्यारी प्यारी माँ :-  गीत-संगीत हरिओम जोशी
===============================

सारी दुनिया में है । सबसे प्यारा जो मन ।
प्रेम ममता मयी ।

मेरी माँ
I Love you Mom most loving person of this world .. मेरी प्यारी प्यारी माँ ।

चोट मुझको जौ लग जाती है

नींद तेरी क्यों उड जाती है ।

तेरी बेचेनियाँ तेरी वो रुलाईयाँ

मुझको बहुत याद आती है ।

मेरी प्यारी प्यारी माँ ....

मेरा पहला गुरू है तू ।
मेरा सर्वेश्वर है तू ।

मैं न जानूँ कहाँ वो ईश्वर है ।

मेरा सारा जहाँ है तू ।

3. मां की ममता तो बेमोल है। 

""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
गीतकार संगीतकार : हरिओम जोशी ।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Wednesday 26 September 2018

आयटम सांग ....मस्ती मस्ती मैं सारी महफिल को देने आ गयी ।

 आयटम सांग 
        ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
मेरे कलमी रसीले मीठे आम । ओने पौने नहीं महंगे दाम ।। जिसकी पाकिट हो वो रस चूसेगा ।।
ना खरीद पाये जिसको सिकंदर । देखो-देखो जी जागे किसका मुकद्दर ।। 

मैंने देखा , देखा  देखा  देखा  ।
तूने देखा  देखा देखा देखा  ।
इसने देखा आँ  आँ आँ आँ ।
उसने देखा  क्या देखा रे क्या देखा ।
(एक बंदा ) राज मेरा ना छोरी कहीं खोल दे । 
बातों बातों मैं तू ना कहीं बोल दे ।। 
गोरी ठुमके लगा के तू ना राज खोल दे । 
बचके निकल्ले बिल्लू नी तो मर गया । 
मेरे सारे किये पर पानी फिर गया ।।
बचके किधर जायेगा रे मुंडिया ।। 
अभी तो मेरे चक्कर मे तू फिर गया ।।
मस्ती मस्ती मैं सारी बस्ती में छाने लगी ।।।
आग जलवों की मेरे महफिल मे दहकने लगी ।
शोला बदन मेरा कस्तूरी तन । सबका ललचाए मन ।
प्यासी नज़रें क्यों घूरे मुझे । 
बिन बोतल की दारू सा नशीला बदन । बाहों में कसने को लपके मुझे 

Monday 27 August 2018

Encouragement song

 प्रेरणा दायक गीत
राहें नयी दिखा जाये जो भटके हुए जहान को
ढूंढ रही है अब भी दुनिया
उस सच्चे इंसान को ।।
1. अंगारों पर चलने वाला
    दीपशिखा सा जलने वाला
     जिसने पिया ज़हर का प्याला
     पर बांटा  जग में उजियाला
     आँच कभी ना आने दे जो
     संकट में भी आन को
      ढूंढ रही है .....
2. जिसने औरों को अपनाया मानवता का मान बढाया
     हँसकर कंटक पथ अपनाया स्वेद बहा सागर लहराया
     सीना फाड दिखा डाले जो तन में ही भगवान को
ढूंढ रही है ....
    

Saturday 25 August 2018

Lord Radha-Krishna


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कीर्तन हेतु भजन
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
मोहन की बाजे मुरलिया
मोहन की बाजे मुरलिया
छम-छम नाचे गुजरिया ।
ओये होये होय होय।
मोहन की बाजे मुरलिया
छम-छम नाचे गुजरिया ....
कान्हा मेरा बांका बिहारी
झूम-झूम नाचे नर नारी
कर कर ता ता थैया
नाचे छम छम गुजरिया .....
मोर मुकुट पीतांबर सोहे
अधर मधुर मुरलीधर सोहे ।
मधुर मधुर सुर सैया
छम छम.......
वृंदावन की कुँज गलिन में
कदंब की डारिन की छैंया में
राधा कृष्ण कन्हैया
छम छम .......
सूरज नाचे चंदा नाचे
इंदर नाचे परियां नाचे ।
नाचे सारी गलियां
छम छम नाचे .....
बंसी की धुन में सुध बुध खोती
माखन चोर कन्हैया की सोटी
राधा के संग सखियाँ
छम छम नाचे गुजरिया ।

Thursday 16 August 2018

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय समूहगान गीत संगीत हरिओम जोशी

प्रातः वंदना । आलौकिक प्रार्थना

 सुबह की प्रार्थना 
हम तेरी शरन् में हैं दाता -2
तुम से ही सुख दुःख का नाता 
तू दानी तू अंतरयामी-2 सकल चराचर का तू स्वामी 
हम तेरी........
तेरे स्वरूप में हमको मिले हैं -2.। 
श्री गुरू भ्रात पिता और माता .
हम तेरी शरन् में हैं दाता 
तुमसे ही सुख दुःख का नाता ।
शब्द व संगीत 
हरिओम जोशी 

Saturday 4 August 2018

राजस्थान रो देश भक्ति गान

                    देव धरा ।।

देव धरा इण भारत माँ री
थानें बात बतावां ।
आयो तिरलोकी रो नाथ अठे
बन ग्वालो गाय चराबां ।
          जय माँ भारती -2 जय मांँ .....
यही तो शान है मेरी । यही तो जान है मेरी ।।
          जय माँ भारती -2 जय माँ.......
1. गंगा यमुना सरस्वती कावैरी अमृत धारा ।
    नर्मदा मैया रा तट पे शंकर कण-कण सारा ।।
     वेद पुराण बखाने जीं री महिमा अनुपम गावांँ
      ज्वाला माता री ज्वाला रो भेद अखंड बतावाँ
     जय माँ भारती -2 जय माँ ........
  यहीं तो आन है मेरी , ये भारत की धरा मेरी ।।
     जय माँ भारती -2 जय माँ ...........
2. उत्तर में हिमराज मुकुट तो सागर चरण पखारे ।
    पूरब में अरुणालय जोते पश्चिम मरुधर सिणगारे
     हरितांबर री ओढ ओढनी माता ने सजावाँ
     सतपूडा विंध्याचल थारी देह बडी बधावां
                जय माँ भारती .........
     यही तो आन है मेरी ........



-------------------------======-----------------------
गीत संगीत हरिओम जोशी 

Thursday 2 August 2018

गणेश आवाहन भजन

श्री गणेश जी का रौचक मारवाडी भजन
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
गीतकार संगीतकार : हरिओम जोशी
 -----------------------------------------

 एकबार आओ जी गणेश जी पावणा ।
ऋद्धि-सिद्धि सागे म्हारे घरां आज ।
गणेश जी पावणा ।।
एक बार .........
गौरां मैया ने भी लाजो
शंकर जी ने लाजो ।।
नंदी जी ने लाजो
भाई कार्तिकेय ने लाजो
मूषक वाहन रे साथ
गजानन लाडकना ।
एकबार .........
सिंदूर चढ़ावाँ फूल मोगरा चढ़ावांँ ।
दुर्वा चढ़ावाँ बील पत्तर चढावाँ ।।
लडुअन को चढ़ावाँ थारे थाल
गजानन लाडकणा ।
प्रथम करूँ रे पूजा थारी रे गजानन
विघन हरण करो म्हारा रे गजानन
म्हारा सकल संवारो प्रभु काज
गजानन लाडकणा ।

Thursday 21 June 2018

आसमाँ को क्या गरज़( ग़ज़ल ) हरिओम जोशी

ग़ज़ल :-  आसमाँ को क्या ग़रज़ ।


      जिंदगी में हर किसी की 
      हो खुशी मुमकिन नहीं ।
      ग़म के बादल ना कभी
      छाये हों मुमकिन नहीं ।।

     आसमाँ पर चाँद कैसा 
      आसमाँ को क्या ग़रज़ ।
      हो कभी उस पर असर 
      ये कभी मुमकिन नहीं ।।

      दिल की दौलत प्यार हो
      या ग़मे दिलदार हो ।
       शम्मा ठंडी आँच दे 
       परवाने को मुमकिन नहीं ।।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

Wednesday 13 June 2018

OUR PATRIOTIZM ON INDIAN TRI COLOUR

तिरंगा हमारी आन बान और शान है । इसके लिए लाखों हुए कुर्बान हैं। जय हिंद वंदे मातरम्

Thursday 7 June 2018

हमारे दरमियां

LYRICS AND MUSIC COMPOSITION
HARI OM JOSHI 

हमारे दरमियाँ उस चांद ने
पैगाम भेजा है ।
सितारों ने भी खिलकर हमको
ये इनाम भेजा है ।
ज़मीनो आसमां वाले ने
काम भेजा है
हम भी दिल से ये बयां करते हैं ।
आपको हम मुहब्बत करते हैं  ।
हमको मिली जो खुशी
लफ़जों में उसको बयां क्या करें ।
हर्षाये हैं हरसूंँ चमन आज हैं
आपको हम मुहब्बत करते हैं ।
लम्हों की चाहत है ये ।
हमदम तुम्हारी इनायत है ।
बैचेनियां मिटने लगीं आज है ।
आप से हम मुहब्बत करते हैं ।

Friday 1 June 2018

कैंसर से सुरक्षा गीत संगीत गायन हरिओम जोशी

सुनो सुनो -2
कैंसर से बचना है तो
धूम्रपान छोडो ।
गुटखा छोडो
तम्बाखू छोडो
पान मसाला छोडो
1. हुक्का पानी बीडी सिगरेट
से भी करलो तौबा
क्यों पीना शराब की बोतल
बुरी संगती छोडो
2
खानपान में सावधानी
जीवन भर का सुख है ।
स्वच्छ शुद्ध सात्विक भोजन संग
जीवनचर्या जोडो ।
3.
जैविक खाद की उपज का
अन्न खाना भाई
जहरीली गैसों से उपजे
फलों को खाना छोड़ो ।
4.
मल - मूत्र में थूक -उल्टी
या योनि में खून आए
गांठ कोई कहीं  पडे 
तो चैक तुरंत कराएं
रोग बढने लगे ना ऐसी
शर्म झिझक को छोडो- 2
5. खानपान की सावधानी
रखती निरोगी काया
सात्विक ताज़ा समय का
भोजन में सौभाग्य समाया
रोगों से लडने वाली दिनचर्या को जोडो
………............
गीत संगीत :- हरिओम जोशी
निदेशक बून वर्ल्ड आॅफ म्यूजिक
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥

Saturday 19 May 2018

पद्मावती मंत्र

ॐ नमो भगवती पद्मावती सर्वजन मोहिनी
सर्व कार्य कारिणी मम विकट संकट निवारिणी 
मम् महामनोरथ पूरणी  मम् सर्व चिंतापूरणी
            ॐ पद्मावती नमः स्वाहा। 
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

              ।। ॐ नमः  शिवाय।।

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

      ॐ नमस्ते अस्तु  भगवन विश्वेश्वराय,  महादेवाय त्र्यंबकाय  त्रिपुरांतकाय त्रिकालाग्नि कालाय। कालाग्नि रुद्राय नीलकंठाय मृत्युंजयाय सर्वेश्वराय  शंकराय सदाशिवाय  श्रीमन्महादेवाय नमः

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

ऐ मालिक दो जहाँ  के  तेरा  शुक्रिया ।
तूने बनाया है मुझे तू ही  मेरा मसीहा।।
अब तक तो निभाई है आगे भी निभा देना
मेरे अपने सभी पे दाता करुणा बनाये रखना ।।

Thursday 17 May 2018

BOON WORLD OF MUSIC SUMMER CAMP

Begins on 21May 2018 to 21 June 2018 in KOTA

तेरे इश्क़ ने

तेरे इश्क़ ने ज़ालिम कैसी हलचल दी मचाई 
तनमन में तेरी चाहत  किया क्या रे हरजाई
भूली मैं सब कुछ अपना सा तुझसे प्रीत लगाई
दिन का चैन और रात की नींद  क्यों तूने चुराई

भोर की शुभ वेला में हम सब

           ।। प्रातः वंदनीय।।

गीत संगीत हरिओम जोशी
------------------------------------------------------------------ ------------------------------------------—----------------------

भोर की शुभ वेला में हम सब।

तेरा वंदन गाएं।।

हाथ जोड़कर शीष झुकाकर

ईश्वर तुम्हें रिझाएं।।

मन के भाव पवित्र बने और

स्नेह भाव दर्शाएं ।।

ज्ञान की ज्योति जले जीवन में

जीवन सफल बनायें।।

हर विपदा में  हर मुश्किल में  प्रभु

तुम ही एक  सहाई ।

विश्व धरा पर  गगन बिंदु पर 

तुम  ही एक  सहाई 

अंतरतम में  रोम रोम में

तुम्हें  उपस्थित पाएं

मन के भाव पवित्र बने और

स्नेह भाव दर्शाएं

Monday 14 May 2018

अपनत्व की खोज

जीवन के लंबे सफर में ।
हर एक का है ये  सपना।।
                कोई तो हो अपना
                 जो हम नशीं हो  जो  हम नवां हो।
                 कदमों के संग चलना।
जीवन के हर एक  सफर में
कोई तो हो अपना
               तन्हा न जी सकेंगे  पूरा न होगा सपना ।।
                 

Sunday 13 May 2018

My Mother is the real God

OH MY GOD WHERE IS YOUR HOUSE.
I BELIEVE THAT YOU ARE MY MOTHER
YES I CAN FEEL YOU REAL IN HER HEART
I CAN SEE YOU IN HER EYES O GOD
I'M SO LUCKY WARD OF MY LOVING MOM.
SHE GAVE ME
NOT ONLY BIRTH
NOT ONLY MILK OF  HER  CHEST.
BUT STILL SHE IS IDOL OF
CARING MY ENTIRE LIFE.
HOW CAN I FORGET TO HER
TEARS IN  MY ILLNESS SORROW AND WEAKNESS.  SHE IS ONLY IN THIS WORLD FOR ME   WHEN I AM A CHILD .
NOW MAKE ME ABLE TO CARE OF HER WHEN SHE WILL NEED ME O GOD

हनुमानजी का मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला भजन

https://youtu.be/lRlZZziL9WI ईश्वर आपको सारे सुख प्रदान करे।

Saturday 12 May 2018

विश्व मातृ दिवस के अवसर गीत I love you mom

मातृ दिवस  के अवसर पर ही नहीं बल्कि  हर वक्त माँ को आदर देने वाला भाग््यशाली होता है।

Thursday 10 May 2018

HAPPY MOTHER'S DAY salute to all mother's

No one can challenge mother's love. 

Most purist person of the world 
most loving lady of the universe 
nothing else. No one else. 
she is  my  mom. 
I could see this world just because of you. 
I could breath mom  just because of you 
you are my living God 
I always bow down my head. 
in your feet. 
I  love you mom  my lovely lovely mom. 
YOU are my first teacher 
no cost of love you asked. 
My lovely lovely mom 

Tuesday 8 May 2018

hari om & aritika lakhda tari ke mandir me

 पांडव पुत्र भीम का पुत्र घटोत्कच हुआ और उसका पुुत्र बर्बरीक हुु आ जो कि महान बलवान और तपस््वी  तथा महादानी था।  महाभारत काल में जब वह अपने अजेेेय
तीन बाण प्रहार करते थे तो शत्रु सेना की भारी क्षति हो रही थी । लेकिन इस योद्धा की यह युद्ध नीति विकट स्थिति में थी। वह जिस पक्ष में भारी हार होती थी उस तरफ से युद्ध लडता था।  तब श्री कृष्ण ने इस बात की गंभीरता को देखते हुए बर्बरीक से दान में शीष मांग लिया।  अपने वचन का पालन करने के लिए बर्बरीक ने अपलक अपने शरीर से स्वयं काट कर शीष भगवान श्री कृष्ण को समर्पित कर दिया।  तभी से यह शीष खाटूश्याम बाबा के नाम से पूजनीय है और इनके दर्शन करने के लिए लाखों भक्त दूर दूर से आते हैं।  

वक्त की परछाइयाँ "

             "  उम्र के मुकाम पर पहुंच गई ज़िंदगी "
                - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
ये है वक्त की परछाइयाँ।  ज़िंदगी की अंगडाइयां ।।
नाजुक था जिन पर और यकीं था
प्यार मुहब्बत का  मकीं था
ग़म में हों या फिर खुशी की
सारी बातें दरमियाँ।
ये है वक्त की परछाइयाँ........ 

Tuesday 1 May 2018

आज हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

नमस्ते 🙏  आप सभी को शुभकामनाएँ देते हुए निवेदन है कि इस बार संगीत के क्षेत्र से बाहर हो कर न्ई सोच पर बात करने का मन कर रहा है। 
आज हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है कि ना जाने आने वाला समय कैसा होगा और मानसिक रूप से विश्वास की डोर जो आज तक कायम है वो आने वाले समय में भी रहेगी या नहीं। 
मनुष्य तब भी भ्रम में जीने को मजबूर था और अब भी उसके पास कोई सही भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने का माध्यम नजर नहीं आता। 
विश्व में सब कुछ ठीक वैसा ही हो रहा है।  एकदूसरे से टकराव युद्ध की स्थिति। परमाणु बम बनाने की होड ।  हरेक शक्ति संपन्न होना चाहता है। 
क्या कोई है जो इस प्रकार के भय से दुनिया को बचा सके। 

Monday 30 April 2018

मोटी दुल्हन 👰 की शादी

आजकल शादियों का सीजन शुरू हो गया है और कुछ मित्रों के परिवार 👪 के निमंत्रण पत्र मिले थे।  हम भी उनके साथ बाराती बन गए और 💒 विवाह 💒 कार्यक्रम में शामिल होने चले गए ।
लेकिन दोस्तो जब वधु को देखा तो दूल्हे का तो पता नहीं लेकिन हमें जरूर बेहोशी होने लगी थी ।

Friday 27 April 2018

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य

देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है ?  आज तक भी भगवान राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य में सफलता नहीं मिली।  तब जबकि देश में  भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय सरकार है और अनेक राज्यों में भी सरकार है ।  यह तो बहुत ही दुःखद और आहत

करने वाली बात है।  मोदी जी के अलावा योगी जी की सरकार इतना शानदार जीत दर्ज करने के बाद भी यदि राम मंदिर निर्माण के लिए सफलतापूर्वक कदम नही  उठा पाये  तो  यह  देश के लिए और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए  निराशाजनक होगा ।

Thursday 26 April 2018

आसाराम जी को मृत्यु पर्यंत कारावास की सजा।

मशहूर संत आसाराम जी को एक वक्त था जब वह परंतत्व गुरु  सिद्ध महापुरुष बल्कि भगवान की तरह पूजनीय थे। लेकिन अब इस नए भाग्य के खेल में क्या पलटी खाई कि उन्हें बलात्कार के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है और यह सजा मृत्यु पर्यंत तक बनी रहेगी। 
मुझे विश्वास नहीं हुआ था। तब भी जब उन्हें  इस आरोप में गिरफ्तार किया गया था और  कल  भी जब यह सजा सुनाई गई है।
कारण कि 
आज भी हमारे मन मस्तिष्क में संतों मुनियों साधुओं के लिए अगाध श्रद्धा है और यह बात मानने में भी नहीं आती कि उस जैसा सिद्ध पुरुष ऐसे घिनौने कृत्य भी कर सकते हैं। 
एक आम आदमी के नाते मुझे यकीन नहीं हो पाया है और
आज भी अभी तक कोई विकल्प नहीं लगता कि वो दोषमुक्त हों । वैसे न्यायालय ने जो कुछ भी निर्णय लिया है तो उसे मैं भी सम्मानजनक मानता हूँ।  किंतु विश्वास नहीं होता है कि यह सब कुछ सत्य है। 

सुदामा क्यों दरिद्रता का पात्र बना


जय श्री कृष्ण मित्रों।  मैं कितने ही दिनों से यह सोचकर परेशान हो रहा था कि वह क्या कारण था कि  तीनों लोकों के स्वामी भगवान श्री कृष्ण के बाल सखा सुदामा जो कि संदीपन मुनि के आश्रम में एक साथ शिक्षा प्राप्त करने गये। जिनकी  दोस्ती के पवित्र रिश्ते की कहानी जगत विख्यात है।  जो कि एक पल भी एक दूसरे के बिना नहीं रह पाते थे।  श्री कृष्ण भगवान चाहते तो सुदामा जैसे अपने अभिन्न मित्र को क्या कुछ नहीं दे सकते थे ।  लेकिन भाग्य का ये कैसा खेल रहा कि स्वयं भाग्य विधाता भी उनकी दरिद्रता का निवारण नहीं कर पाए और महा ज्ञानी पंडित सुदामा जी को दर दर की ठोकरें खाने को बाद्ध्य होना पड़ा। 
ॐ श्री कृष्ण गोविंद राधा वल्लभाय नमः।  का जाप कर कर के भिक्षुओं की तरह द्वार द्वार भिक्षा मांग कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे ।  कभी-कभी तो जीवन में ऐसे कई दिनों तक चलने पर भी कहीं से कोई भीख नहीं मिल पाती थी। कुटिया जर्जर हालत में थी तो तन पर ढकने को वस्त्र भी  जगह जगह से फटे कटे होते थे।  लेकिन द्वारिका के महाराज जगत पालन करने वाले श्रीकृष्ण ने कभी भी उनके हालत पर कृपा क्यों नहीं की।
क्या कारण था या रहा होगा कि घोर अभाव में कष्टों में जी रहे अपने ही मित्र को भगवान् श्रीकृष्ण भूल गए थे।
किंतु सुदामा जी के चरित्र की यह सबसे बड़ी विशेषता थी कि  सारे कष्ट सहन कर के जीते हुए भी उनके मुख से या विचारों से अपने मित्र के प्रति कोई ग्लानि या शिकायत नहीं रही। उल्टे वह अपने घर में पत्नी और बच्चों को श्री कृष्ण के साथ अपनी मित्रता की कहानियां सुनाया करते थे।
इस तरह अनेकों वर्ष व्यतीत हो गये ।  तब एक दिन सुदामा जी की पतिव्रता पत्नी ने कहा कि बारंबार एक ही कहानी सुन कर हम तंग आ गये हैं और इस तरह से तो कोई भी लाभ होता नहीं लगता स्वामी। कब तक ऐसा ही चलता रहेगा। आप अपने मित्र के पास जाते क्यों नहीं।  बच्चों और पत्नी की बातों से और उनके हठ के कारण सुदामा जी द्वारिका जाने को तैयार हो गए।  उन्होंने श्री कृष्ण के आतिथ्य को भी प्राप्त किया और उनकी कृपा से वैभवशाली जीवन भी पाया।  मगर  मेरे मन में यह बात फिर भी 
यह बात कचोटती है कि जब उसके अपने अभिन्न मित्र को भी जीवन भर सिवाय दुःख कष्ट दरिद्रता का जीवन जीने को जिसने अकेला छोड़ दिया था तो मेरे जैसे साधारण मनुष्य को क्यों करो वो अपनी कृपा दृष्टि से निहाल करेंगे। 

Tuesday 24 April 2018

धर्म पिता पुत्री की कहानी।

आप को जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि  आग  और घी के संयुक्त संपर्क से आग  भले दहक जाए । मगर   किसी अनजान व्यक्ति को कोई ऐसी सुंदर युवावस्था में कदम रखने वाली अत्यंत सुंदर कन्या मिल जाये और उस पर पूरी तरह से समर्पित रहे उसके किसी भी आदेश की अपलक तत्काल प्रभाव से पालन करना अपना धर्म समझे  वो उस के साथ भी पूरी तरह पवित्र रिश्ता रखे तो  यह अद्भुत चारित्रिक गुण युक्त पिता पुत्री के रिश्ते की कहानी है।
वह एक तलाकशुदा व्यक्ति था। और अपनी पत्नी के साथ को छोड़कर एकाकी जीवन जी रहा था।  लेकिन अपने व्यवसाय में अत्यधिक व्यस्त रहने के कारण उसे अकेलापन महसूस ही नहीं होता था। 
अपने ही व्यवसाय के काम से बाहर जाने के लिए वह अपनी कार में बैठ कर अकेला जा रहा था।  सुबह-सुबह का समय था हाइवे पर वाहनों की आवाजाही कम थी लेकिन फिर भी वह संतुलित गति से चल रहा था। अभी वह आधा मार्ग ही तय कर पाया था कि  कुछ ही दूरी पर एक लड़की ने हाथ हिलाकर कर उसे रुकने का इशारा किया ।  उसने जो कपडे पहने हुए थे उन्हें देखकर वह किसी अच्छे घर की लगती थी। 
कार साइड में रोक दी।  तो देखा लडकी उसे संकेत से कुछ दिखा रही थी  । उधर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और उसमें अभी भी कुछ लोग फंसे हुए थे।  उसने तुरंत पहले 108 नंबर पर फोन किया और फिर 100नंबर पर पुलिस को सूचना दी।  उसके बाद लड़की को देखा उसको भी काफी चोट लगी थी।  लेकिन बात नहीं समझ पाया कि वह किस भाषा में बात कर रही है। 
मगर वह उसे अपनी कार में बैठाकर उसे पानी पिलाया और फस्टेड बाक्स से निकाल कर उसकी मरहम पट्टी कर दिया।
कुछ देर बाद एंबुलेंस आ गई थी और पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया और कार में फंसे लोगों को निकालने के बाद ईलाज के लिए एंबुलेंस में रवाना किया।  व्यापार व्यवसाय की बात भूल वह भी उनके साथ अस्पताल में गया।  उसने डाक्टर को कहा कि इस लडकी के परिजनों के इलाज में कोई भी कमी नहीं आए उसके खर्च मैं वहन करूंगा। 

सडक सुरक्षा है तो जीवन रक्षा है

सडक सुरक्षा है तो जीवन रक्षा है 
================================
गीत संगीत हरिओम जोशी
====================
  "" "   सडक सुरक्षा है तो जीवन रक्षा है "" ""

सडक  सुरक्षा नियमों का पालन करलो भाई।
जीवन की रक्षा की खातिर इतना करलो भाई
🚶 पैदल को बाएं चलना जेब्रा क्रासिंग पर चलना 🚶 

खुद की सुरक्षा है । 

ट्राफिक नियमों के पालन में  सबकी सुरक्षा है।

मोटर बाइक कार 🚘 वालों  तेजी से ना चलना 🚶 

सिग्नल 📶 पर या क्रासिंग पर ध्यान रखते 🚶 चलना 

घर पर हैं तुम्हारे अपने चिंता करते हैं। 
  सडक सुरक्षा है तो 
जीवन रक्षा है

boonmusicproductions.com 

अवध में

कलिकाल में  दुष्टों ने  पाप का  बोझ बढाया।

सकल जगत के तारणहार श्रीराम मंदिर ढहाया।

राम भक्त कहलाते तुम कहां गया अभिमान।

कहां हो राम भक्त हनुमान।।

है संकट में  अवध का मान। 

मैंने सुना है और पढा  है  रामायण में  बहुत लिखा है।।

राम के कारज करने वाला  हनुमान ही एक  सखा है।।

उठालो अब तो गदा हनुमान ।  बचालो राम धाम का मान।।

बनाओ  राम लखन  का धाम।  मिटादो  दुश्मन के झूठे मान।।

रामायण से निकल कर आना होगा तुमको।
जो भी आड़े आये उनको मारना होगा तुमको 

Monday 23 April 2018

O SUNDER MUKHDE WALI . GAANV KI .....

O sunder mukde wali . Naino ki katar se na  maar.  Chalti dil pe  hai  chhaliya hazaar.

Tera  gadraya ang ang ,  teri  chal pe  machlen machang.  Kachhi dor pe ho jaise patang.  Kat na jaana tu hichakole maar

सीता अनुज सहित प्रभु नील जलद तनु राम। जय सियाराम 🙏

सीता अनुज सहित प्रभु नील जलद तनु राम। जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान ।। 
दशरथजी के दुलारे राम जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान।। अवध नरेश  रघुकुल श्री राम 
जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान।। 
दानव कुल विद्ध्वंसक राम जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान । कौशल्या के लाडले राम  जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान । हनुमत के अधिष्ठाता राम जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान। । 

Sunday 22 April 2018

Are you not punctual of time and commitment ?

in this 👍 fast moving world  everyone is waiting for the good work good luck good result  and good achiever in His or her  life.
Academic Qualification
physically fitness
Abilities to work
Well experienced personal
Ali you may have
But ? 
Do you think all these things are sufficient?
Do you think that you are getting as per your acceptation ?
Are you sure that you will continue to be successful in further while having same attitude which you have till now.
       If yes - - 
You are winner in  your life.
YOU have a  punctual schedule of work.
       If  not - - -? 
You need to change your  mind specially
For  commitment you do
Your work punctuality.
This world is facing problems because most of the people who are at their jobs are not very much dedicated and punctual at their work.
Do you think that you will easily cheat people and no one will check you while cheating others?  Then my dear friends you are the one fool living in doubt. God is everywhere and can see you and your all good or bad activities.
At the same moment may you not be stop doing anything wrong but later you will be shown the same what you done with others. 
Be honest
Punctual
OF
Commitment
Time
And
Love
Your
Country and family members

Friday 20 April 2018

ना इतरा ऐ हसीना।

क्यों इतरा के चलती तू । क्या भाव दिखाती है मैं सब जानू तेरी रंग रंग पहचानूं

Thursday 19 April 2018

भगवान परशुरामजी विष्णु जी के छठे अवतार है

भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रस्तुत है उनके अवतरण की बात।
जन मानस में परशुरामजी बहुत ही सम्मान की भावना से अनुघृहित किये गये हैं। 
भागवत कथा के अनुसार भगवान परशुरामजी विष्णु जी के छठे अवतार  यानी आवेशावतार  कहे जाते हैं।
पिता यमदग्नी ऋषि  के  एक  आदेश पर  अपनी माता का शीष काट दिया फिर वरदान में पुनः माता के जीवन की कामना कर माता को जीवित करवा लिया।
अहंकार को दंडित करने वाले परशुरामजी ने अनेकों बार  दुष्टों का विनाश किया है।
जय परशुरामजी

Monday 16 April 2018

भारतीय होते हुए हम अपने देश को क्या दे रहे हैं ?

हम सब भारतवासी अपनी इस धरती पर  अपना अधिकार मानते हैं । अपने दिये हुए मतों के आधार पर लोकतांत्रिक सरकार चुनते हैं । और स्वतंत्रता के जश्न मनाते हैं । हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैन पारसी बौद्थ धर्मों संस्कृतियों के आधार पर भिन्न भिन्न भाषाओं तीज त्यौहारों को आपस में मनाते हैं । अनेकानेक संस्कृतियों का समाविष्ट रखता हुआ हमारा भारत देश । विश्व के तमाम देशों से अलग अपनी पहचान बनाये हुए है।
     हमारी यही पहचान हमारी राष्ट्रीय ताकत है जिसको तोडने के लगातार षडयंत्र विदेशी ताकतें करने में लगातार कुकृत्य करने से बाज नहीं आ रही ।
    हमें आपस में लडाना , फूट डालना , और हमारी एकता को खंडित करना उन का मकसद है ।
    ये आप भी जानते हैं कि हमारी एकता यदि रहेगी तो किसी भी शत्रू का हम मुहतोड जवाब देने में सक्षम हैं ।
इसीलिये हमें जाति धर्म भाषा प्रांत संस्कृति के नाम पर वो हमें लडाने के निरंतर प्रयास कर रहे है ।
    इसी का परिणाम रहा कि पाकिस्तान , बांग्लादेश नेपाल भूटान तिब्बत अफगानिस्तान म्यामार थाईईलेंड अलग देश बन गये यानि अखंड भारत के टुकडे हमारी आपसी फूट के कारण हो गये ।
आज कश्मीर समस्या भी इसी प्रकार के षडयंत्रों का हिस्सा है । बेकसूर मारे जा रहे हैं और भटके हुए यवा अपनी ही जन्मभूमि के प्रति गद्दार बन रहे हैं
आवश्यकता है कि ऐसी कोई सशक्त नीति हो कि इस दिशा में जनता एवं सरकार दोनों का संयुक्त अभियान चले और हम फिर से अपना अखंड भारत पा जाएं ।

।। जय हिंद वंदे मातरम् ।।

क्या इंसान इतना गिर गया है कि

               मानव जाति को अन्य जीवों से  श्रेष्ठ माना जाता रहा है।  हमारे ऋषि मुनि धर्म ग्रंथों में भी यही मान्यता है कि मानव जाति सभी जीवित प्राणियों से श्रेष्ठ है।  क्योंकि उसके अपने व्यक्तिगत जीवन, सामाजिक नियम और सिद्धांतों के आधार पर ही  उसकी पात्रता होती है।
वैसे तो प्राणी जगत में प्रत्येक जीव की अपनी अलग पहचान अलग स्वजातीय व्यवस्था होती है।  सभी अपने शत्रुओं से सावधान रहते एवं  अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखने के लिए सजग रहते हैं। 
लेकिन कोई भी अपने चरित्र को लेकर इतना नहीं गिर जाता है जितना हमारे देश  में  एक आम बात हो गई है कि। आये दिन किसी न किसी की  बेटी  को  कुछ कमीने लोगों अपराधियों पैशाचिक  प्रवृत्ति के लोगों के मासूम बच्चियों के साथ कुकर्म  करने के प्रकरंण  आये दिन सुनने को मिल रहा है। 
सरकार से प्रयास भी बेटियों की सुरक्षा में नाकाम हो रहे हैं ।

Saturday 14 April 2018

ONLY IN INDIA.

IT HAPPENS ONLY IN MY COUNTRY INDIA. Heart is pure Work is pure. Love is pure Relationship is pure Mother is mother Sister is sister Brother means brother. No ugly thought no ugly relation Between All the family members. If you are pure You will worshipped. But if you will play the game of loose character you will be no more

🌍 धरती 🌍 की संतान से गुहार।

प्यासी रह जाएगी 🌍 धरती ये हमारी। जंगल नदियां झील समंदर बिन जल मछलियां सारी। जल ना जीवन कैसा होगा सोचो ज़रा पशु 🐦 पक्षी मानव बिना सूखी सूखी धरा। सूनी 💿 सडकें सूने 🏡 नगर गांव की गोलियां। सूखे पेड बिन पत्ती के मुर्दों की बस्तियां। कुछ तो सोचो बुद्धिमानों मरते मरते 🌍 दुनिया को क्या दोगे। अपनी आने वाली पीढ़ी को 🙊 कैसे जीवन दोगे। तुम तो कुछ सालों तक जीकर इक दिन 🌇 दिन मर जाओगे लेकिन भावी पीढ़ी को क्या जिंदा दफनाओगे। पेड लगाओ हरियाली को अपना 👫 साथी बनाओ आने वाले जीवन को अपना कुछ दे जाओ।।

दूल्हे का चयन BRIDE INTERVIEW WITH GROOM.

  BRIDE and her family friends were talking about the bride that she will take an amazing interview of groom for her best life partner in the further married life. Academic Qualification physically fitness is not only sufficient matter. Some mutual emotions aims behaviour habits liking are also main factors on which she should have check in the groom.
She was looking at him and he was also ready to face her interview.
Both  were happy. Sitting in front of each other

Friday 13 April 2018

GREAT. INTERVIEW COULD NOT BELIEVE

BEFORE I WRITE HERE ABOUT THE UNBELIEVABLE INTERVIEW.
BY A MOST REPUTED CONCERN,
I WANT TO SAY THAT,
THIS WAS THE INTERVIEW TAKEN IN REAL BUT WHICH COMPANY, AND WHO  TAKEN THAT. I DON'T KNOW. BECAUSE I READ IT FEW YEARS AGO.
THIS WAS A MULTI STORIED BUILDING WHERE INTERVIEW WAS CONDUCTED.
FOR HIGH CLASS MANAGEMENT POST. MANY CANDIDATES WERE INVITED.
ONE CANDIDATE DIDN'T USE LIFT . BUT HE REACHED THERE BY USING STAIRS.
AFTER MANY CANDIDATES
HE GOT CHANCE TO FACE THE EXPERTS.
HIS QUALIFICATIONS  AND EXPERIENCES  WERE UP TO MARK.
AT LAST ONE OF THE EXPERTS ASKED HIM.
"GENTLEMAN  YOU ARE FIT FOR THIS JOB AND ONLY ONE LAST QUESTION IS FOR YOU TO CHECK YOUR ALERTNESS HOW MUCH YOUR ABILITY OF QUICK ANSWER TO.
GIVE YOU APPOINTMENT LATER.
IF YOU COULD ANSWER TO US".

HE REPLIED " OK SIR."
EXPERT  ASKED
" YOU CAME HERE BY USING STAIRS CAN YOU TELL US HOW MANY STAIRS WERE  THERE IN TOTAL."
HE REPLIED . "SIR 185."
EXPERT ASKED. "HOW ?"
HE TOLD " SIR THAT WAS YOUR LAST QUESTION. NOW YOU ARE ASKING ANOTHER ONE."
THE EXPERT WAS IMPRESSED WITH HIM AND HE WAS SELECTED.
WHY I TOLD IT UNIQUE    BECAUSE  WHEN THAT EXPERT SAW  OTHER CANDIDATES USING LIFT AND THAT ONE ONLY WAS GOING THREW STAIRS HE WAS ALSO USING STAIRS. 
HE MIGHT HAVE BE SURPRISED BUT HE ANSWERED WITH HIS FULL  ALERTNESS.
SO WE SHOULD NOT LOOSE OUR CONFIDENCE.

Thursday 12 April 2018

Wednesday 11 April 2018

JOIN BOON WORLD OF MUSIC CLASS

If you want to join us to learn Indian classical music you are most welcome

"YOU DON'T KNOW" lyrics and music composed by Hariom Joshi

WHAT IS LOVE DO YOU KNOW ?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW.

WHAT IS EMOTION DO YOU KNOW ?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW.

YOU KNOW ONLY WHAT IS WEALTH.

YOU KNOW ONLY WHAT IS HEALTH.

WHAT IS SORROW ?

DO YOU KNOW ?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW.

WHAT IS HEART BROKEN ?

DO YOU  KNOW?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW.

LOVE MEANS KNOWING EACH OTHER.

LOVE MEANS FEELING EACH OTHER

WHAT IS HEART BEAT ?

DO YOU KNOW ?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW.

LOVE MEANS SACRIFICE.

DO YOU KNOW.?

LOVE GIVE TEARS.

DO YOU KNOW?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW ?

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Best song  by  Hariom Joshi DIRECTOR BOON WORLD OF MUSIC JAIPUR RAJSTHAN  India.
::::::::::::::::::::::::::::() () () () () () () :::::::::::::::::

Magical love.

She's angry when I asked. Will you be my Sweetheart and my Girlfriend. She told How dare you get out you silly boy I hate boys. I played a trick Went to magician told him about. He told me do you really want her I told yes. Will you ever love her. I told yes sir. Then he smiled. Told me Ok ok do this trick He gave me ash to throw on her head But he warned that then you will turn back and returns to home. Till home don't look back I done some and Returned my home. When I turned to shut the door Wow... What a lovely seen it was I saw the same girl At my door. She was looking at me I was thinking She will shout at me. I was in fear But I surprised When she Told me Will you be My boyfriend. This was a great moment and I tried to hug her. Suddenly I found nothing. I found my self sleeping on bed. Alone Oh it was my dream.....

BHEEGI BHEEGI RUT AAYI (RHYTHUM STYLE SHOW TUNE TEMPO 135)

BHEEGI BHEEGI RUT AAYI

BAJI KAHIN SHAHNAYI

TAPAN HO GAYI MERE TAN BADANN

SANAM KI RUSVAI

BHEEGI BHEEGI RUT AAYI

MUJHE TERI YAAD AAYI

DAHAK RAHE MERE BHI ARMAA

TUM BIN  TANHAYI....

APKI APNI MAJBURI HE MERE  LIYE MUSHKIL

KABU ME  RAKHNA HOGA HAM DONO KO DIL 
KESI YEH GHADI AAYI.
MILAN NAHI PAYI
MERE HAM NAVAN. RAHEN HAM JAHAN
PYAAR KI PURVAYI

THIS WORLD IS FULL OF LOVE

         THIS WORLD IS FULL OF LOVE
         LLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLL

JUST THINK.

JUST FEEL

JUST BE IN FAVOUR

LEAVE ALL HATES

LEAVE ALL  DOUBTS

LEAVE ALL SURROUNDINGS

LEAVE ALL TYPE OF DIFFERENCES

FEEL IT FEEL IT  IN HER DEEPER HEART

FEEL IT FEEL IT  IN HIS DEEPER HEART

THIS WORLD

THIS WORLD IS FULL OF LOVE.

GOD KNOWS BATTER WHAT YOU ARE

GOD KNOWS  EVERYTHING GOOD BAD

YAAR

WHY DO YOU  FIGHT  WHY DO YOU

HATE

THIS WORLD

THIS WORLD IS FULL OF LOVE

NO POLITICS DO IN  OUR  LIFE

NO WORDS NEED WE  POISONED KNIFE

WE NEED  PEACE

WE NEED  LOVE

WE  NEED HARMONY  IN HUMAN LIFE

BECAUSE..........

THIS WORLD IS FULL OF LOVE


TTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTT

LYRICIST MUSIC COMPOSER SINGER HARIOM JOSHI  JAIPUR  INDIA
LLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLL

Tuesday 10 April 2018

I want girlfriend (emotions of a little boy)

I am a boy.

I want girlfriend.

May be class mate

may be untrained.

I am so happy and.

I am so glad.

My God should be like sharp blade

She can love me she can shout

I won't mind of her about.

I want beautiful eyes in blue

I will give her real love clue.

My love my love she will call me

I will feel better when she'll kiss me.

,,,,,,,,,,,,,, lyrics and music composed by,,,,,,
         Hariom Joshi.
:::::::;:::::::::::

Sunday 8 April 2018

हमसफर चाहिए। दोस्ती के लिए गुफ्तगू के लिए ।

गीत संगीत हरिओम जोशी ::::::::::::::::::::::::::::::::::

अब तो तन्हा सफर हमसे कटता नहीं।

राहें मुश्किल हैं दिल भी ये लगता नहीं।।

हमसफर चाहिए।

हमसफर चाहिए।

दोस्ती के लिए गुफ्तगू के लिए।।

हमसफर चाहिए...........

मेरी बेचैनियों को जो समझे ज़रा।
मेरी  गुस्ताखियां  माफ  करदे ज़रा।।

ऐसा  हमदर्द 💕 हमनवां चाहिए।

हमसफर चाहिए

ख्वाबो ख्यालों में  दिलकश 🛅 लगे
कुछ ही बातों में अपनी जो लगने लगे

दौलते हुस्न हो नागुरूर चाहिए।