atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Wednesday 28 February 2018

होली का रंगा रँग गयो sung by ARTIKA SINGH AND PREM MALHOTRA

" नया सवेरा आया है " गीत संगीत हरिओम जोशी ।

              नया सवेरा आया है
              ःःःःःःःःःःःःः
गीतकार संगीतकार :- हरिओम जोशी
=================================

नया सवेरा 2 आया है 3
हिंदुस्तान हमारा सारी दुनिया पर मंडराया है ।
     पधमपगमरेग सारेसागरेसानि़ध
आया है 3
विश्व शांति हो हमने नारा गाया है ।
विज्ञान जगत् को नयी रोशनी से हमने चमकाया है ।
पधमपगमरेग.........  आया है 3
वंदे मातरम 4
1.  सत्य अहिंसा और मानवता मूल्यवान जहाँ है
     उस पावन धरती पर कैसे शत्रु खडा रह सकता है ।
     प्रीत की बोली भारत मेरा लाया है
    आतंकवाद मिटाने का ही अब संकल्प उठाया है
    पधमपगमरे........आया है....3
2. नमक हलाली की हम खाते नमक अदा भी करते हैं
   अपनी जन्मभूमि के ग़द्दारों से जब हम लडते हैं ।
   ऐसे दुष्टों का करना अब सफाया है
    सीमा पार या सीमा में शत्रु का कल आया है ।
    पधमप..........

3. प्रगति की हम पूजा करते सुंदर लक्ष्य बनाते हैं
    हर मानव मन सुखी हो ऐसा मनभावन मन रखते हैं
     संकट में भी धैर्य हमने पाया है
    धैर्य हमारा टूट चुका अब समय प्रलय का आया है
    पधमपगमरेग .............

जब स्नेह मिला इस मैया से

          गीतकार संगीतकार :- हरिओम जोशी
भजन :-
जब स्नेह मिला इस  मैया से
धन धान खजाना भूल गया
मन मगन हुआ छू कर के चरण
मैं अपने दुःखों को भूल गया
       जब स्नेह मिला इस मैया से .....
1. आया था तेरे मंदिर में ,
    माँ तेरे दर्शन करने को
    पर देख के ममता भरी आँखें
     मैं वापस जाना भूल गया
         जब .........
2. मैं जैसा भी हूँ माँ तेरा हूँ
    माँ हाथ सदा सिर पर रखना
    अब तेरी शरन में आकर के
    मैं  तेरा मेरा भूल गया
         जब स्नेह मिला इस मैया से
         धन धान खजाना भूल गया
ववववववववववववववववववववववववववववववववव
=================================