atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Sunday 4 March 2018

संबोधन गीत । गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी

   आपसी बोलचाल में हम कैसे संबोधन करते है ।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
                    संबोधन गीत 
                    ^^^^^^^^^^^^
गीतकार संगीतकार :- हरिओमजोशी
-------------------------------------

              आप हम तुम मेरे तुम्हारे हमारे  ।
               शब्द हैं प्यार भरे लगते ये सारे ।।

         1. आपका संबंध है आदर बढ़ों का
              हम है जहाँ  मिलता रिश्ता दोस्ती का
              तुमजुड़ा है छोटे छोटे भाई बहन से
              तुम्हारे हमारे मिलते रहते ज़िंदगी से ।

              आप हम .............

अपनी आवाज़ को ऐसे सुरीली बनाएं ।

          BASIC SINGING  HINTS
          -----------------------------------
उत्तर भारतीय संगीत पद्धति :-
=================
 अगर आप को लगता है कि आपकी आवाज़ सुरीली नहीं है लेकिन आप मीठी आवाज़ में गाना चाहते हैं तो यहां आप के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन हैं जिनका प्रयोग करके निःश्चित रूप से अपनी आवाज़ को मधुर संगीत मय बना सकते हैं ।
यह सौ प्रतिशत अनुभूत पाठ्यक्रम है :-
-------------------------------------------
आजमाकर देखिए :- सबसे पहले तो यह विचार अपने दिल दिमाग़ से निकालिये कि आप अच्छा नहीं गा सकते । क्योंकि भगवान ने हम सभी को आवाज़ तो दी ही है । इसी आवाज़ में वो सारे स्वर मौजूद हैं जो संगीतमय हैं । बस आवश्यकता है तो बस इनको स्वयं सुनकर पहचानने और उनका उचित उपयोग करने की । कुछ लोगों में यह नेचुरल गिफ्टेड क्वालिटी होती है कि वो तुरंत स्वरों को पहचान जाते हैं और उसी में अपने सुर मिला लेते हैं । उनको तो इस मार्गदर्शन की अधिक आवश्यकता नहीं है , किंतु आप को यह करना आवश्यक है ।
=====================================
तो आईये हम शुरू करते हैं यह अद्भुत अभ्यास :-
 सबसे पहले आप हारमोनियम या कीबोर्ड को सामने रखिये ।
उस पर बने स्वरों की चाबियों को देखिये । उपर काले बटन दो-तीन के डायाग्राम में चिंहित किये हुए हैं । इन पांच काले स्वरों में से किसी भी एक स्वर को हम अपना बेस स्वर यानि "सा" मान सकते हैं जो हमारी गायन क्षमता के अनुरूप हो । वैसे आमतौर पर महिलाओं के लिये चौथा काला और पुरुषों के लिए पहला काला उपयोगी कहा गया है ।
इस स्वर को बजाइये और आपकी आवाज़ में "सा" बोलिये
और स्वयं सुनकर पहचानिये कि आपकी आवाज़ मिल रही है या नहीं । मुझे पता है आपकी आवाज़ सा पर नहीं मिली होगी । लेकिन यह आवाज़ बाकी स्वरों में अवश्य मौजूद है । यहीं से आप अपनी आवाज़ को बार बार पूरी श्वास तक अभ्यास करिये । चेक कर कर के यही क्रम निरंतर दौहराइये ।
आज के लिये बस इतना ही ।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
आपको यह प्रयास अवश्य लाभकारी होगा ।
आप अपने अनुभव मुझे बता सकते हैं । और अपने महत्वपूर्ण सुझाव या प्रश्न कर सकते हैं । मेरा यह लेख आपको उपयोगी सिद्ध होगा यह मेरा पूर्ण विश्वास है । आप मुझे follow कर सकते हैं और comments भी कर सकते हैं ।

धन्यवाद ।
हरिओम जोशी
संगीत प्रशिक्षक
Boon world of music
Jaipur (Rajasthan )
Indi
.....................................................................