atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Saturday 28 December 2019

"SAJANIYO JAGAVE AADHI RAAT ME ."

"SAAJNIYO JAGAVE AADHI RAAT KAAN"
QQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQ
LYRICIST &MUSIC COMPOSER :-
HARIOM JOSHI
8619027915
boonworldofmusic@gmail.com
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
तर्ज :- जागेगा इंसान
////////////////////////////////////////////////////////

साजनियो जगावे आधी रात कां ।
नींदडली उडावे आधी रात कां
सूती ने जगावे आधी रात कां
              साजनियो ..........
1. मीठी नींद छी म्हारी मीठा छा री सपणा ।
      फूलाँ री छी सेज कोमल जडिया हीरा पन्ना ।।
    आके तोड्यो बेरी सपणा रात काँ ।
     टूट्यो म्हारो सुहाणो सपनो रात का ।।
                 साजनियो ..........
2. गोरी मलमल बायाँ म्हारी लाल गुलाबी गाल
    होठाँ री रसीली बाताँ होगी मूँ तो लाल
    शरम लाज नी आई बींने राताँ का
    अंग अंग चटकाग्यो बेरी राताँ कां
               साजनियो ......

        

Friday 27 December 2019

"RAJASTHA RI GAURAV GAATHA " BY HARIOM JOSHI


RAJASTHAN RI GAURAV GAATHA
=============================
म्हारो प्यारो राजस्थान :-
गीतकार संगीतकार :- हरिओम जोशी
8619027915
boonworldofmusic@gmail.com
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

गावाँ बीं धरती रो गान जीं रो नाम है राजस्थान ।
प्यारो राजस्थान म्हारो प्यारो राजस्थान ।।
1.
मरूधरा रा टीबा ऊपर खेत खड्या लहरावे ।
काजलिया री कोर गोरडी भातो लेकर आवे ।।
बाजे अलगोजा पे तान म्हारो प्यारो राजस्थान ।।
2.
राणा प्रताप सा पुत्र मिले तो धरती मान बढावे ।
स्वामी भक्त चेतक सा घोडा हँस-हँस प्राण लुटावे ।।
होवे मालिक पे कुर्बान म्हारो प्यारो राजस्थान ।।

3.
युद्ध भूमि सूँ लडताँ सायबो मंगवाई सैनाणी ।
ले कटार शीष काट दे दियो धन-धन वा क्षत्राणी ।।
जीं री अमर कथा गुणगान गावे सारो हिंदुस्तान ।।
4.
हाडी रानी वीर पद्मिनी परम् सुंदरी नारियाँ ।
देव लोक रा देवी देवता याँ रो मान बढार्यां  ।।
चक्कर खावे है भगवान म्हारो प्यारो राजस्थान ।।
5.

Sunday 22 December 2019

ROMANTIC SONG "SIPAHIYO JAADU KARGYO RE

सिपहियो जादू करग्यो रे
Female
¥¥¢¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
8619027915
boonworldofmusic@gmail.com
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

जादू करग्यो , जादू करग्यो , जादू करग्यो रे
जादू करग्यो हिवडो हरग्यो मन में बस ग्यो रे
सिपहियो जादू करग्यो रे ।-2

1.
पनघट पाणी पीबा आयो
मीठी बाताँ कर के लुभायो
मूँछाँ वारो वीर हटकट्टो चैन चुराग्यो रे
          सिपहियो जादू करग्यो रे -2
2.
म्हारी सुंदर देह निरखतो ।
देख देख मने घायल करतो ।
रीती छोड अकेली जालिम
कठे गमकग्यो रे -2
        सिपैयो ..........
3.
जाणे कब आवेगो बेरी ।
आँखडल्याँ री राह अंधेरी ।
भरी जवानी मद रो प्यालो
खाली रह ग्यो रे -2
         सिपहियो .......
4.
अब आवे तो छोडूँ कोनी ।
लगन करी बिन मानूँ कोनी ।
जनम् जनम् रो साथी म्हारे
हिवडे बसग्यो रे
सिपहियो जादू करग्यो रे । -2

MHARE KAALJE RI KOR

गणगौर गीत
गीत संगीत :- हरिओम जोशी
,boonworldofmusic@gmail.com
(8619027915)

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

गौरी पजन करबा चाली दरसण दे गणगौर ।
दरसण दे गणगौर म्हारे कालजे री कोर ।।

ईसर जी ने पूजूँ माँ पारवती ने पूजूँ ।
कुंकुम टीको दीप धूप माता रुचिकर भोग चढाऊँ ।
म्हारी पूजा कर स्वीकार माँ दरसण दे गणगौर ।।

तू सुहागन माता शिवजी थारा रे भरतार
म्हारे सुहाग री लाज राख माँ जगती तारणहार
गलती हो जो करजे माफ दरसण दे गणगौर ।।

पूजा कोनी जानू थारी भक्ति कोनी जानूँ ।
भावना री भैट मानजे मूँ बस ईने मानूँ ।।
थारा गुण गावे संसार दरसण दे गणगौर ।।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

राजस्थान के लोक देवी देवताओं में ईसरजी और पारवती जी की बहुत महिमा है । इन्हीं को गणगौर
के रूप में पूजा जाता है । सुहगिनें अपने पति की लंबी आयु और सुख सौभाग्य की मनोकामना करती हैं ।

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

KAB LARYA CHHO BARAATI

कब लारिया छो बराती
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥

राजस्थानी प्रेमिका का मनुहार गीत
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥

गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
(8619027915)
boonworldofmusic@gmail.com
{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{

ओ जी म्हारा जनम जनम रा साथी
देवर जी रा बीर कब लारिया छो बाराती
कब लारिया छो बाराती
ऐ जी म्हारी दूःख री छे छाती ।।

ईं जनम में बाट जोवूँ कब रे थे आवोला
आख्याँ में बस्या छो साजन काँई सूनी राखोला ।।
तन मन यो सुलग रियो छे दीप जैयाँ बाती ।।।
देवर जी रा बीर ........
म्हारो बापू घरां घरां में घूमबा जावे है।
बेटी रा लगन री खातिर टेवा मिलाने है।
पल पल थारी बाट निहारी जीवडो तडपाती
+++++++++++++++++++++++++++++++
प्रस्तुत गीत में नायिका अपने प्रेमी (भावी जीवनसाथी) की संकल्पना कर अपने भावों की व्याख्या कर रही है ।
+++++++++++++++++++++++++++++++++

HOLI GEET :-*" JHUME BALAM PYARA ",

होली की हुडदंग में झूमे बालम प्यारा
¥¥¥¥¢¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥
होली गीत
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
8619027915
boonworldofmusic@gmail.com
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
नायिका प्रधान गीत :-

आज म्हारे अंग- अंग में रंग भर्या छे न्यारा ।
होली की हुडदंग में झूमे बालम प्यारा ।।

लीला लाल हर्या रंगाँ में गमग्यो म्हारो रंग
आईना में देख देख के रह गी मूँ तो दंग
हँस हँस के सासूजी और जिठानी मने चिढारा
          आज म्हरे ..............

लाज शरम सूँ गडगी बालम घूँघट काँई उगाढे।
रंग भर भर के पिचकारी अंगाँ माँईं छुडावे ।।
नणदल बाई ने जकडी म्हारे देवर कर्यो बौछाराँ
आज म्हारे ...........

गली मुहल्ला री पडौस्याँ नाचती गा री छे
ढोल तंबूरा झांँझ मजीरा पीटती आ री छे
होली रो हुडदंग मच्यो छे मस्त दीखे सारा
आज म्हारे ...

होली आई सगाँ संबंधी ने भी गले मिलाई ।
रंग ज्याँ में रंग भर्या छे प्रेम खुशी रा भाई ।
दुश्मन भी बेर भुला के रंग खेलो साराँ ।।
            आज म्हारे ......
=================================
राजस्थान की रंगों भरी होली का ग्रामीण परिवेश जहाँ रिश्तों में पवित्रता और हर्षोल्लास मिलता है ।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Melo dekhan chalan

    राजस्थानी गीत :- आपाँ मेलो देखण चालाँ ।
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥
गीतकार _ संगीतकार :- हरिओम जोशी
(8619027915 ) boonworldofmusic@gmail.com
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
                "आपाँ मेलो देखण चालाँ "
                  :=:=:=:=:=:=:=:=:=:=:
Male
  रे म्हारी नखराली घरनार आपाँ मेलो देखण चालाँ ।
     मेलो देखण चालाँ री झूलो झूलण चालाँ ।
Female
रे म्हारा जीवन रा भरतार मेलो देखण कोनी चालाँ ।
सासूजी सुसरा जी एकला कैयाँ छोड चालाँ ।
Male
रमकूडी भी जावे वा झमकूडी भी जावे ।
रंग बिरंगी चूनर चोली पहन पहन ने जावे ।
काली छींट रा घाघरा रा निंजारा निरखावे ।
टाबर टींगर ले ले साथ आपाँ भी मेला में चालाँ ।
Female
रमकूडी रे सासू कोनी झमकूडी रे सुसरो ।
बड़ा बुजुर्गां री सेवा सूँ बड़ो नी मेलो सुसरो ।
सागे बैठाँ घर में खास मजो तो बीं में आवे ।
बाँट चूँट खावेलाँ साथ मेलो कोनी चालाँ ।।
Male
म्हारा सगला साथी जावे बइर्याँ सागे जावे ।
चाट पकौड़ी भेलपुरी रा चटखारा लगावे ।।
बैठ रेंट में झूलेलाँ री हो तैयार चालाँ री
अवसर आवे नी हर बार आपाँ झूलो झूलण चालाँ ।
Female
चाट पकौड़ी भेलपुरी थारे घर में ई बणाद्यूँ ।
साँझ ढले तो साजन थाने बाँयाँ में झुलाद्यूँ ।
छोड़ बुजुर्गाँ ने घराँ तरसता क्यूँ कर मेलो चालाँ ।
काँई बोलेलो संसार  मेलो देखण कोनी चालाँ ।।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-
इस गीत की विषेषता यह है कि नायक अपनी पत्नी को बार बार मेले में ले जाने मौज मस्ती करने की मनुहार करता है किंतु नायिका अपने सास श्वसुर की सेवा करने की भावना मन में रखते हुए पति को उसकी भी ज़िम्मेदारी न भूलने की बातें याद दिलाती है ।
आजकल जहाँ संयुक्त परिवार खंडित हो रहे हैं । बेटे बहू विवाह होते ही अलग ग्रहस्थी बसाने लगे हैं ऐसे समय में यह गीत प्रेरणा देता है कि अपने जन्मदाता माता पिता को छोडकर कोई खुशी नहीं पाई जा सकती ।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-

Wednesday 4 December 2019

रुणझुण रुणझुण म्हारी पायलडी बोले ।

गीतकार संगीत हरिओम
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
                      म्हारी पायलडी बोले
                     $$$$$$$$$$$$$$$
रुणझुण - रुणझुण म्हारी पायलडी बोले ।
होले - होले   म्हारो   हिवडो  भी डोले   ।।
कोई तो बताद्यो यो काँई होग्यो आज ।।
मीठी - मीठी  काँई कूदे  हिया में ।
लाज लजावे म्हारी आँखड्ल्याँ में ।।
कोई तो बताद्यो म्हारी इण बाताँ रो राज ।
रुण झुण .......................
अंग अंग सुँ झलके म्हारी नाजुक जवानी ।
कोमल कली कचनार सी निसाणी
जाणे कियाँ आवे म्हारा हिवडा रा ज
रुणझुण ............
सखियाँ री बाताँ बेरी तन मन झुलसावे ।
दुनिया री आख्याँ  म्हारो कालजो डरपावे ।।
बींध बींध घौंपी जाणे नैनण कटार ।।
रुणझुण -2 ...........

Monday 11 November 2019

SCHOOL'S TITLE SONG

AAN HAMARI SHAAN HAMARI

DUNIYA ME PAHACHAN HAMARI

ITIHAASON KE SWARNAKSHAR NE

GAAYA JISKA GAAN

VO HAI

SCHOOL RAJASTHAN

THE RAJASTHAN INTERNATIONAL

SCHOOL

We feel proud to be RAJASTHANIAN

We are made here National champion

We know batter to do batter in schools

Plan.
Vo he - 2 school Rajasthan

THE RAJASTHAN INTERNATIONAL SCHOOL .

Hamne jeet ki raah pe chalna shikshak jan se seekha .

Unche aadarshon per chalne ka jo maarg deta

Desh dharm ka maan badhane ka jo deta gyaan

Vo he -2

School Rajasthan

The Rajasthan International school

Monday 4 November 2019


LITTLE MUSICIANS OF 
BOON MUSIC ACADEMY. MAKING CONFIDENCE IN ALL LEARNERS . NEW JOINGING FOR LEARNERS IS OPEN 

Friday 1 November 2019

बणजा मेरी लुगाई ।


              बणजा मेरी लुगाई

गीतकार संगीतकार :  हरिओम जोशी ।

आजा गौरी तू कुँवरी मलाई

करले मोसे आके सगाई

बणजा बणजा मोरी लुगाई ।

1. तेरे नखरे उठाऊँ तेरी माँग सजाऊँ ।

    तेरे  सागे ही ओढूँ रजाई ।

   बणजा मोरी लुगाई ।।

2. आजा चूड़ियाँ खनकाती 

    तेरी कमर बलखाती ।

    तौ पे वारदूँ सारी कमाई ।

    बणजा मेरी लुगाई ।।
3. गौरी नैन कटार लागी जिगर के पार

    तेरी कमर पे दीखे सुराई

    बणजा मेरी लुगाई ।।

Thursday 24 October 2019

जीता सच्चा वो मुसलमान वतन की खातिर ।

किसी आयत में लिखी ही नहीं कुरान की ये ।
ना ही तालीम ग़द्दारी की इस्लाम की ये ।।
होगा सच्चा जो मुसलमान वतन की खातिर ।
अपनी माटी के लिए  मर के जो दे कर्ज़ चुका ।।

Tuesday 22 October 2019

सर्वधर्म प्रार्थना

ॐ तत्सत श्री नारायण तू ।

पुरुषोत्तम गुरू तू ।।

सिद्ध बुद्ध तू  स्कंद विनायक

सविता पावक तू ।

ब्रह्म मध्य तू यहोवा शक्ति तू  ।

ईशू पिता प्रभु तू ।

रुद्र विष्णु तू रामकृष्ण तू

रहीम ताओ तू ।

वासुदेव तू विश्वरूप तू चिदानंद हरि तू

अद्वितीय तू अकाल निरभय

आत्म लिंग शिव तू ।

सांई आत्म लिंग शिव तू ।

Wednesday 18 September 2019

JAY MATA DI (with notatiohttps://us04web.zoom.us/j/4700743818?pwd=QmoxLy9BVmIvMVNnVHlxOVloREpLZz09n's)

         -:   डांडिया गरबा गीत  :-
          गीत-संगीत हरिओम जोशी
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
INTRO MUSIC
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

म' (तीव्र) रे म' ध न_ी थ म'ग म' ।
म रे म ध नी ध म ग रे ।
रें रें रें ध , रें रें रें ध , रेंरेंरें सांरें सां नि ध , ध सांनिधप
पनि धप प ध म' गरे । रे ग रे सा रेरे गपम'गरे रे ।
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
कोरस :-
   अंबे रानी -2, माँ भवानी -2,  वैष्णोरानी -2 जग कल्याणी  सृष्टि की आधार हो । नव दुर्गा माँ तेरी जयकार 2-2
चूनरिया लाल माँ के कंगना हैं लाल
माँ की  सजे चुनरी ।
हीरे जडी माणिक मोती जडी
माँ कि सजे चुनरी
MUSIC INTERLUTE
1. शेर की सवारी माता अंबे विराजे ।
     अंबे विराजे जगदंबे विराजे ।।
   सोलह श्रंगार सजी अंबे विराजे ।
    अंबे विराजे .........
    गंधर्व गान गावे मीठी धुनरी
     माँ की सजे चुनरी ।।
कोरस ........
MUSIC INTERLUTE
2. शुंभ निशुंभ रक्तबीज संहारे । 

    दैत्यन संहारे माता दुष्टन संहारे
     महिषासुर मार देवन उबारे ।।

    देवन उबारे मैया सुर जन उबारे
     अष्टभुजी होवे  सिंह पे सवार
      मारे दैत्य सबरी ।।
कोरस ..........
INTERLUTE TUNE
3. महाकाली माता तेरे जायकारे गाऊँ ।
     महालक्ष्मी माता तेरे जयकारे गाऊँ ।।
     नवदुर्गा गुण गाऊँ नव रात री
     माँ की सजे चुनरी ।।

कोरस :- अंबेरानी माँभवानी वैष्णोरानी .........

 INTERLUTE TUNE

4. लांगुरियो नाचे थारो भेरव जी नाचे ।

 चौऔसठ योगी थारे आँगणिये नाचे ।।

 सुर मुनि गँधर्व गावे गुणगान री  ।।

  माँ की सजे चुनरी ।। 

कोरस :- अबेरानी माँ भवानी पद्मारानी जगकल्याणी सृष्टि की आधार हो । नवदुर्गा माँ तेरी जयकार ।नवदुर्गा माँ तेरी जयकार । 

चूनरिया लाल ...........

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
गीत-संगीत हरिओम जोशी ।
जयपुर राजस्थान

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ जयमातादीजयमातादीजयमातादीजयमातादी

Saturday 24 August 2019

EASY WAY TO LEARN INDIAN MUSIC HERE.

KEEP REGULAR WATCHING HERE TO LEARN BEST GUIDENCE OF INDIAN MUSIC BOTH VOCAL AND INSTRUMENTS
INDIAN MUSIC IS MOSTLY BASED ON TIMINGS AND ALL RAGAS ARE DISTRIBUTED ACCORDING TO PARTICULAT TIME FOR EXmple morning , noon, afternoon, evening night first part 2nd part , midnight , 
So here I will give you entire knowledge about this subject . If any of my visiters want to learn Indian music please follow and write your questions in comments so that I can help you . No fees of charge for this now. 
Thanks

Tuesday 20 August 2019

MHARO PYARO RAJASTHAN . LYRICS & MUSIC BY HARI OM JOSHI

MHARO PYARO RAJASTHAN :-*
===============================
LYRICS & MUSIC COMPOSED BY
H A R I O M J O S H I
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
गावाँ बीं धरती रो गान जीं रो नाम है राजस्थान ।
रजपूताँ री शान म्हारो      प्यारो       राजस्थान ।।
1.
मरुधरा रा टीबा ऊपर खेत खड्या लहरावे ।
काजलिये री कोर गोरडी भातो लेकर आवे ।।
गावे अलगोजा री तान म्हारो प्यारो ........
2.
राणा प्रताप सा पुत्र धरा पे धरती मान बढ़ावे ।
स्वामी भक्त चेतक सा घोड़ा हँस-2प्राण लुटावे ।।
होवे मालिक पे कुर्बान म्हारो .................
3.
वीर भूमि सूँ लडताँ सायबो मंगवायी सैणानी ।
ले कटार सिर काट दे दियो धन्य-धन्य क्षत्राणी ।।
जिण री अमर कथा बलिदान गावे सारो हिंदुस्तान
प्यारो ...........................
4.
हाडी रानी परम वीर पद्मिनी परम पूजनिय भेस ।
देव लोक भी फीको लागे देख जिणाँ रो वेश ।।
चक्कर खावे है भगवान म्हारो .........
5.
मीरा बाई री भक्ति पन्नाधायी रो या बलिदान ।
गोरा बादल जयमल पत्ता  जिस्या यो वीराँ री खान ।।
भामाशाह जी रो महादान म्हारो ..........
6.
जयपुर देखो कोटा देखो देखल्यो अजमेर 
उदैपुर चित्तौड या बूँदी  देखलो बीकानेर ।।
सबरी अद्भुत छे पहचान म्हारो प्यारो .......

(जब जब भारत संकट से जूझा राजस्थानी उठ आया ।
जननी जन्म भूमि की रक्षा खातिर शौर्य वीरों ने दिखलाया.)
ररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररर
गीत-संगीत हरिओम जोशी
ररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररर

Friday 16 August 2019

संकट नाशन गणेश स्तोत्र . SANKAT NASHAN GANESH STOTRA

      प्रणम्य शिरसा देवं गौरी पुत्रं विनायकम् ।
      भक्तावासं स्मरैनित्यंमायुः कामार्थ सिद्धये ।।

       प्रथमम् वक्रतुण्डम् च एक दंतं द्वितीयकं ।
        तृतीयं कृष्ण पिङाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकं ।।

       लंबोदरं  पंचमम्  च षष्ठम् विकटमेव च ।
        सप्तमम् विघ्न राजेंद्रम् धूम्रवर्णम् तथाष्टमं ।।

       नवमं भालचँद्रं च दशमम् तु विनायकं ।
       एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननं ।।

       द्वादशैतानी नामानी त्रिसंध्यं यः पठेन्नरः ।
       न च विघ्न भयं तस्य सर्व सिद्धि करं प्रभो ।।

      विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् ।
       पुत्रार्थी लभते पुत्रान मोक्षार्थी लभते गतिम् ।।
   
       जपेद् गणपति स्तोत्रं षडभिर्मासे फलम् लभेत् ।
       संवत्सरेण सिद्धिम् च लभते नात्र संशयः ।।

       अष्टभ्यो ब्रह्मणेभ्यश्च लिखित्वा यः समर्पयेत ।
       तस्य विद्या भवेत्सर्वा  गणेशस्य प्रसादतः ।।

                         " :- ॐ इति -: "
                 *********************

Monday 12 August 2019

आज़ादी के दिन बहन की राखी भाई बैठा सरहद पर

गीत-संगीत :- हरिओम जोशी ।
(+(+(+(+(+(+(+(+(+(+(+(+(+(+(+

आज़ादी का दिन बहन की राखी का अरमान है ।
सरहद पर पहरा देते भाई से बहन  का फरमान है ।।

मेरे वीर बीर तू अपनी माटी की कसम लेना ।
पीओके अक्साई चिन दुश्मन से आज़ाद करना ।।

इस राखी पर यही बहन को भैंट तुम देना  ।
रक्षाबंधन के धागे को भैया यूँ ही निभाना ।।

तू वीर भारतमाता का वीर सपूत है मेरे बीर ।
दुष्ट पिशाचों के सीनों पर गोलियाँ बरसा देना ।।

)+)+)+)+)+)+)+)+)+)+)+)+)+)+)+)+)+

गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥

Monday 5 August 2019

और जीवन बनवास : गीत संगीत हरिओम जोशी

और जीवन बनवास । गीत संगीत हरिओम जोशी
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

माँ की ममता
बहना की राखी
का जिस घर में मोल नहीं ।

वो घर नहीं इक जंगल है

और जीवन बनवास ।।
1.

ममता का कोई मोल नहीं है ।
बहना मस्तक चंदन
मानव मूल्यों की क़ीमत का परिचायक है संस्कारों का वंदन ।
माँ की ममता ......

माँ ने पाला बहन का दुलारा

ऐसे घर सा नहीं कोई प्यारा।।

दुनिया की  दौलत है फीकी

घर के सिवा ना दर कहीं।
माँ की ममता......

Saturday 3 August 2019

कुर्बान न करना बेटियाँ । गीतकार संगीतकार :- हरिओम जोशी ।

दैनिकगीतकार संगीतकार हरिओम जोशी ।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

               कुप्रथा की बलिवेदी पर

                कुर्बान न करना बेटियाँ ।
  
बेटो की इच्छा रखने में

मार न डालो बेटियाँ ।।

               1.  बहन रहेगी तो भाई के

                     हाथ सजेगी राखियाँ ।

       कन्या का पूजन कर पाना

       लक्ष्मी शारदा देवियाँ ।।

                    बेटी ही खुशहाली लाती

                     घर गूँजे किलकारियाँ

ज़जीरों से जकडी हुई

ना रखना बेटियाँ ।

                     2.*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

                           बेटी कुल की शान है ।

तेरे कुल में पल बढ़ पढ़ कर

देगी तेरी पहचान है  ।

                  मात पिता के संस्कारों का

                   मान बढ़ाती बेटियाँ ।

इस कुल से उस कुल में जाकर

भाग्य   जगाती   बेटियाँ ।।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

गीतकार संगीतकार :-  हरिओम जोशी

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

पहचान मुझे नारी हूँ मैं । गीत-संगीत हरिओम जोशी

नारी हूँ मैं - गीतकार -संगीतकार हरिओम जोशी ।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

वासनाओं की तृप्ति का

सामान नहीं हूँ मैं ।

माँ हूँ ।

बहन हूँ

बेटी हूँ मैं 

तेरी दुनिया की नारी हूँ मैं ।।

माँ बन तुझको जन्म दिया

संसार में जीवन धर्म  दिया ।

बहन बनी तेरे माथे पर

सुख सौभाग्य का तिलक किया ।।

बेटी बनी जो तेरे कुल की

दूजे कुल में मान किया ।

तेरे  पवित्र रिश्तों की

सबसे बडी पहचान हूँ मैं ।।

माँ हूँ ...........
जीवन देने वाली से जीने का हक़

Tuesday 30 July 2019

स्वप्रेरणा गीत । गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी

गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

स्वावलंबी होना है , आत्मनिर्भर रहना है ।
जीवन भर गुलामी करके तो सदा दुःख सहना है ।।

ऊँच नीच की बात न करके निर्णय अब कर लेना है ।
पिंजरे का जीवन ये छोड़ मस्त गगन की में उडना है ।।

सोने का महल हो चाहे । चाँदी की हो थालियाँ  ।
किसी काम का नहीं आशियाँ ग़र मिलती हो गालियाँ ।।

जितना जल्दी संभव हो अब अपना जहाँ बनाएंगे  ।
स्वतंत्रता का जीवन जीकर रिश्ते सभी निभाएंगे ।।

घर कहीं परिवार कहीं रोजी रोटी का भान नहीं ।
ऐसी दुविधापूर्ण जीवनशैली का कोई समभाव नहीं ।।

भय आशंका से ग्रसित ही हम साहस खो देते हैं ।
संघर्षों से घबराकर हम पराधीन ही जीते हैं  ।।

पर अब दृढ़ निश्चय करके मार्ग नया चुन लेना है ।
ईश्वर हमको बल देंगे विश्वास अटल कर चलना है ।।

जो होगा अच्छा ही होगा । अब ना डर कर जीना है ।
कार्य करते रहना है , निज धर्म निभाते चलना है ।।

Sunday 28 July 2019

सात सहेल्याँ रो मंदिर पाटन में

सातसहेल्याँ लेकर आयी सूर्य रथ असमान  ।
झालरापाटन में सुशोभित पद्मनाथ भगवान ।।

बीच नगर स्थापित करके हो ग ई अंतर्ध्यान  ।
सूर्य नारायण री पूजा रो अद्भुत यो स्थान    ।।

सूरज रो रथ रूपी मंदिर घणो सुहानो लागे  ।
पहली किरण सूरज री मूरत मुख पे जागे  ।।
चमत्कार दीखे मंदिर  में सुबह सुबह  आन
झालरापाटन में सुशोभित ...............

चँद्रभागा नदी और मंदिर पाटन री पहचान ।
कोणार्क रा सूरज मंदिर वाली अठे भी दीखे शान
दूर दूर सूँ आवे जातरी मन में इच्छा मान
झालरापाटन में सुशोभित ....................



=+=+=+=4=+=+=+=+=+=+=+=+=+=+=+=+=
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
+=+=+=+=+=+=+=+=+=+=+=+=+=+=+=+=+

Friday 26 July 2019

मेवाड री आन बान शान

गीतकार  संगीत संयोजक हरिओम जोशी । कृत ।।
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
यो मेवाडी मान सगला लोकांं सूँ महान छे ।
धरती रा सम्मान री खातिर, राजपूती शान छे ।।

यो चित्तौड़ रो दुर्ग त्याग और बलिदान री गाथा गावे है ।
वीर नारियाँ लाज बचाबा अग्नि कुंड नहावे है ।।

कुंभा सांगा उदय सिंह श्री माहाराणा प्रताप रो कुल ।
त्याग तप बलिदान वीरता स्वभीमान वीरां रो कुल ।।

मीरां बाई री भक्ति री पन्नाधाय रा अमिट त्याग री ।
चेतक री स्वमीभक्ति री , पीथल रा बलिदान री ।।

खिलजी बाबर अकबर पचग्या रण में खूब छकाया हा ।
लडता भिडताँ वीरगति पा हँस हँस प्राण लुटाया हा ।।

घास री रोटी खाकर भी जो आपणो मान बचावे छे ।
दुश्मन भी जीं री ताकत सूँ थर थर थर थर्रावे छे ।।

नमन करूँ हल्दी घाटी ने हर पल जींरो गान करूँ ।
श्रीनाथ जी चार भुजाजी एकलिंग गुणगान करूँ ।।

Tuesday 9 July 2019

हारना नहीं मुसीबत में ।

(अक्सर हम लगातार मिलने वाली मुसीबतों से थक हार कर निराश हो जाते हैं । और जीवन की लगातार मिलने वाली असफलता ही हम पर पहाड बन कर टूट पडती है । काम करने की सामर्थ्य होते हुए भी हमें सफलता नहीं मिलती और इसी कारण हम अपने भाग्य को दोषी मान कर हार जाते हैं । ) क्या ऐसी परिस्थितियों से उबरने का कोई सटीक उपाय है ?  ज्योतिष ?  बाबा लोग ?  मंदिर मस्जिद दरगाहों से कोई चमत्कार ?  या कुछ ऐसा जो हमें अपनी हारी हुई ज़िंदगी से उबार दे ।
इन्हीं सवालों का जवाब हर आदमी पाना चाहता है । ईसी के लिए भाग दौड रहा है । किसी किसी को कहीं से थोडा सा भी समाधान मिल जाता है तो वही उसका परम आदरणीय माध्यम हो जाता है ।
मगर ये क्षणिक सुख ही साबित होता है । ज़िंदगी की आफाधापी में बहुत कठिन घाटियां हैं जो हम सबको पार करनी ही होगी ।

Wednesday 19 June 2019

मेरा ईष्ट सबसे बडा है ।

क्यों मैं कहूँ प्रभु से मुझे संकटों ने घेरा ।
दुःखों से कह दिया है मेरा ईष्ट ही बडा है ।।

हर पल घड़ी में जिसने मुझको संभाले रखा ।
अनजानी ताक़तों ने  मुझे अंधकार में झोंका ।।
ठोकर लगाने वालों से मुझे बचाया ।

Wednesday 29 May 2019

श्री गणेश शरणम् । गीतकार संगीतकार याचक :- हरिओम जोशी ।

श्री गणेश शरणम् _2
प्रथम पूज्य जय श्री गणेश शरणम्  ।
श्री गणेश शरणम् ..... 

कोरस----
दे दो चरण शरण श्री गणेश । आये शरन् तुम्हारी गणेश ।।
जय-जय मंगलमूर्ति गणेश । हरलो मेरे वघ्न कलेश ।।

1.
पारवती माँ के पुत्र प्यारे । हे शिव नंदन विघ्न हरारे ।
ऋद्धि-सिद्धि के स्वामी प्यारे । भक्तों के प्रभु काज संवारे ।।

कोरस-  जय-जय गजआनन शुभ काम । मिटाओ कष्ट हमारे तमाम ।।

2.
जब जब तुमको जिसने पुकारा । तब तब उनका काज संवारा ।। मूषक वाहन पर चढकर आओ । हे प्रभु मेरे दुःख-दर्द मिटाओ ।।

कोरस :- बुद्धि ऋद्धि-सिद्धि शुभधाम । जप मन श्रीगणेश शुभ नाम ।।

Monday 13 May 2019

Join in Kota

I'm selling this on #OLX: Boon Music Academi Kota www.olx.in/item/1513243410

Thursday 9 May 2019

इश्क़ बडा ना भाई यहाँ प्यार ही बडा है ।

        दौलत है तो इश्क़ है ।

दुनिया है यार दौलत की दौलत है तो सबकुछ है ।
जो दिखता है वो बिकता प्यारे  चमक दमक ही सबकुछ है ।
इश्क़ बडा ना भाई यहाँ ना प्यार ही बडा है ।

Monday 6 May 2019

THE REAL MUSIC

SUR LAY TAAL KI DUNIYA KE .

HAM BETAZ SIKANDAR HAIN .

PYAR MUHABBAT ISHQ VISHK .

NAGHMO KE CHHAPAR HAIN.

HAR ZUBAN PE CHHAYE ,

HAR DIL HUNGUNAYE  

Friday 22 March 2019

सजनी सुहानी लागे

     सजनी सुहानी लागे ,संगिनी जीवन की लागे ।
     प्यार की दिवानी मेरे धाम ,

   

Thursday 21 March 2019

तेरी ये ज़मीं है । गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी

              "ईश्वर एक रूप अनेक "

गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी 

ॐ ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

        तेरी ही ज़मीं है । तेरा आसमाँ  है ।
        तुझसे ही दुनिया का चलता कारवाँ है ।।

        तू बनाता है तू ही छीन लेता है ।
        तेरी बरक़तों से ही चलता आशियाँ है ।।

       तू ही रहनुमा है मेरा  तू मेरा जहान है  ।
        तुझमें ही हरशय है । तू ही बाग़वां है ।।
  
        कोई कहे तुझको खुदा कोई शिव राम कहे ।
         कोई जीसस बोले कोहीं वाहे गुरू का जहाँ ।।

       तेरा दर मंदिर है । तेरा दर काबा है ।
        गिरजेघर में ग़र तू । तेरा गुरुद्वारा है ।।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

      गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी ############################

Tuesday 12 March 2019

DAGHA KABHI NA KARNA ( lyrics and music, Hariom Joshi

RAAHE MUHABBAT ME . TUM DAGHA KABHI NA KARNA
CHAHE JITNA SITAM KAR LENA
DAGHA KABHI NA KARNA

MUSHKIL BAHUT HOTI HAI JAB TOOT KE DIL ROTA HAI
APNA SA LAGNE WALA JAB ROOTH KAR RAHTA  HAI
LAKH SHIKVE GILE KAR LENA.
DAGHA KABHI NA KARNA

RAAHE MUHABBAT........

MUJHKO MILE HO TUM HAMDAM
TUM HI DIL KI DHADKAN HO .
MERI HAQIQAT BHI TUM HO MERI SHARAFAT BHI TUM HO
CHAHE YAQIN MAT KARNA
DAGHA KABHI NA KARNA

LYRICIST MUSIC COMPOSER
HARI OM JOSHI
🏃🏃🏃🏃🏃🚶🚶🚶🚶🏃🏃🏃🏃🏃🏃
. दिल की फरियाद :- गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
🏇🏇🏇🏇🏇🏇🏇🏇🏇🏇🏇🏇🏇🏇🏇

   राहे मुहब्बत में तुम दग़ा कभी ना करना
   चाहे जितना सितम कर लेना।
   दगा कभी ना करना।।

   मुश्किल बहुत होती है
जब टूट के दिल रोता है
अपना सा लगने वाला
जब रूठकर जाता है।।
लाख शिकवे गिले कर लेना।
दगा कभी ना करना।

मुझको मिले हो तुम हमदम
तुम ही दिल की धड़कन हो
मेरी हकीकत तुम हो मेरी शराफत तुम हो
चाहे यकीं मत करना
दगा कभी ना करना।।

Monday 11 March 2019

नन्हीं कली जब खिलती है गीत संगीत हरिओम जोशी

        कन्या को देवी कहते फिर क्यों मारते ?
)))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))
            मार्मिक गीत      
गीतकार संगीतकार :- हरिओम जोशी
(((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((

नन्हीं कली जब खिलती है ,
महकाती घर आँगन को
बाबुल बहना भाई के
जीवन में खुशियाँ लाती ।।
                          नन्हीं कली जब खिलती है
                           क्यों चटका देती दुनिया

                            जीने का हक़ छीनकर
                             मार डालती है दुनिया ।।
1. मैंने क्या कुसूर किया
    जो तुमने मुझे मार दिया

    मेरे जीने के हक़ को
    क्यों तुमने छीन लिया

2. लक्ष्मी सीता राधा मीरा
    दुर्गा को क्यों पूजते
    कन्या को देवी कहते हो
    कोंख में ही उसे कुचलते

3. सूनी भाई की कलाई ,
     सूना दूल्हा दुल्हन बिना ।
     सूना पनघट , सूनी रसोई ,
      सूना आँगन  नारी बिना ।।
              
*****************************************
बेटी बचाओ सृष्टि बचाओ :-  हरि ओम जोशी

******************************************

मेरी माँ गीत संगीत हरिओम जोशी

सारी दुनिया से है ,

सबसे प्यारा जो मन ,

प्रेम ममता मयी मेरी माँ ।।

मेरी माँ ,  मेरी माँ ,  मेरी प्यारी प्यारी माँ।

1.
चोट मुझको जो लग जाती है।।

नींद तेरी क्यों उड़ जाती है।
तेरी बेचेनियां ,
तेरी वो रुलाइयां ,
मुझको बहुत याद आती है।

मेरी प्यारी प्यारी माँ - - - - - -

2.
मेरा पहला गुरू है तू,

मेरा सर्वेश्वर है तू।

मैं न जानूं कहां ,
वो ईश्वर है,
मेरा सारा जहाँ है तू

मेरी प्यारी प्यारी माँ।।।।। ।।।।।।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
****************************************

गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी

निदेशक बून वर्ल्ड आॅफ म्यूजिक
जयपुर राजस्थान
((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((
*****************************************

Wednesday 6 March 2019

GAANA PYAR KA

   KOI KHWAHISH KOI FARIYAAD NA MANI TOONE .
GHAZAL BY HARI OM JOSHI
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

KOI KHWAHISH KOI FARIYAAD NA MANI TUMNE
KAISE KAH DUN TU MERA RAHNUMA NIGAHBAAN HAI .

MAANA KI TERI SHAANME KUCHH BHI NA KIYA ,
MERI MUFALISI KE LIYE BHI TO TU GUNAHGAR HAI.

TUJHKO RAB KAHTE SABHI TUJHSE DUA KARTE HAIN ,
SUNTA SABAKI TO KYON NA MERI SUNTA HAI.

MAINE TO NA DEKHA TERA JALVA NA KABHI DEKHUNGA ,
TU TO LEKIN NAHIN BEPARVAH MERE HAALAT SE HAI.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, H A R I O M J O S H I ,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Monday 25 February 2019

श्री गणेश भजन

          गीत संगीत हरिओम जोशी   
          ================
याचना गीत :-
प्रथम पूज्य कहलाते हो  ,
भक्तों के विघ्न मिटाते हो ।
हे पार्वती नंदन शिव शंकर सुत
मुझे प्रभु क्यों भुलाते हो ।।

मैं भी तो चरणों में आया हूँ ,
मुझे शरन् में क्यों ना लेते हो ।
हे गज आनन गणनायक गणपति
जग में पूजे जाते हो ।।
सुना जो शरन में आयें आपकी
उनके दुःख मिटाते हो
है पार्वती ........

तुमने सिंदूरा को मारा
कयी दानव भी संहारे हैं ।
देवों के कष्ट मिटाने को प्रभु
आपने कारज सारे हैं ।।
संत मुनी जन रथि यति
सब आपकी महिमा गाते हैं
हे पार्वती ...........

मुझसे क्या ऐसी भूल हुई
जो अरज मेरी ना सुनते तुम ।
हर पल मैं तुम को ध्याता हूँ
फिर भी ना कष्ट मिटाते तुम
कैसे अब याद करूँ तुमको
क्यों कृपा दृष्टि नहीं करते हो
हे पार्वती ...........

माना मैं कपटी कामी झूठा
पापी दुष्ट दुराचारी
मानव स्वभाव से दुर्बल फिर
भी देव शरन तम्हारी हूँ ।
हे दुःख हरन हे दुःख भंजन
तुम भी तो पापी तारण हो
हे पार्वती ..........

तारा तुमने क ई दुःखियों को
अंधन को बांझ नारिन को ।
दे दो मुझको भी भाग्य में सुख
प्रभु तपते मेरे जीवन को
हे ऋद्धि-सिद्धि के स्वामी गणपति
मोदक प्रिय कहलाते हो ।।
हे पार्वती .......
{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}
गीत संगीत हरिओम जोशी
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

सरस्वती वंदना (राग भैरवी आधारित) हरिओम जोशी

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

सा सार् सा -4 साऩिध़नि़  ग् रे, सा  ग् ग् ग् रे,रेरे, सासासा ,
जय जननी ,
जय सरस्वती ,
जय वीणा वादिनी शारदा ।
जय वागेश्वरी ,
जय सर्वेश्वरी ,
जय विद्या दायिनी शारदा ।।

धपमपम पमगमग ग रे सा नि सा ग गग रे रेरे सासासा ।।
ऋषि मुनि जन तेरा ध्यान करत हैं ।
विद्या बुद्धि ज्ञान धरत हैं
पावत मंगल कामना ।
जय जननी ..........
सा सारे सा........
विश्व वंद्य जय जय जग जननी
सप्त सुरन् संगीत सुवर्षिनी
नाद ब्रम्ह की जग माता ।
जय जननी
जय सरस्वती
जय वीणा वादिनी शारदा
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
जय जननी ........

गीत संगीत हरिओम जोशी
Please visit our youtube channel to see its video singing
Thank you and welcome of your visit

Thursday 21 February 2019

देश हमसे माँग रहा है । (गीत संगीत हरिओम जोशी )

             देशभक्ति   गीत । रचना हरिओम जोशी
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
शेर :-  बलिदानी भारत माता के वीरों ने प्राण गँवाये है ।
देश की सेना के वीरों ने अगणित शीष चढाये हैं
भारत माँ की गोद में पलरहे नमक हराम कपूतों की
अंतिम यात्रा निश्चित करने समय के बादल छाये हैं ।।
                       गीत
वक्त आ गया है हमको संभलना पडेगा ।
दुश्मनों को अब तो कुचलना पड़ेगा  ।।
वंदे मातरम् -4
जय माँ भारती -4
1. देश के अंदर देश से बाहर छुपे हुए ग़द्दारों को
    नमक हरामी करने वाले कश्मीरी ग़द्दारों
    नक्सल वादी शैतानों को कुचलना पडेगा
    देश में अमन को लाना पडेगा । जय माँ भारती

2.  पाकिस्तानी घुसपेठों को सीमा पर ही फोड़ दो ।
     पी ओ के की धरती हमारी दुश्मन को खदेड दो ।।
     पत्थरबाजी करने वालों को तोडना पडेगा ।
      इनको शह देने वालों से निपटना पडेगा ।।
         वंदे मातरम् -4 
3. चीन की  सीनाजोरी को तोड दें इकजुट होकर ।
     मेड इन चाइना का हर आइटम की खरीद नकारकर
     धोखेबाज़ी की सज़ा तो देना पडेगा ।।
      ड्रेगन को आईना दिखाना पडेगा ।।

Thursday 14 February 2019

क़िस्मत :- हरिओम जोशी

सबकी
अपनी क़िस्मत है ।
कोई हँसता कोई रोता है ।।

कोई छीन लेता खुशियों को ।
और कोई जीवन देता है ।।

1.
प्यार मुहब्बत की रस्में हैं ।
दुनिया को मंजूर नहीं ।

दिल टूटे चाहे जुड जाये
किसी को कोई फ़र्क़ नहीं

अनजाने बनजाते हमदम
अपना ही ज़ख्म देता है ।
2.
वक़्त के आगे ज़ोर कहांँ
साहिल दे या दे मंज़िल ।

दर्द ए मुहब्बत दे दे
या दे दे सुकूने दिल ।।

कोई जीत की खुशियाँ मनाता
कोई पाने को तरसता है ।।

Monday 28 January 2019

तुम्हीं से प्यार करती हूँ ।

आज एहसास को लफ्जों में बयाँ करती हूँ ।
हो मेरी चाहत तुम तुम्हीं से प्यार करती हूँ ।।

कब हुआ कैसे हुआ प्यार बताना मुश्क़िल ।
मैं तो ख्वबों में सनम् तुमसे मिला करती हूँ ।।

जब भी देखूँ तुम्हें होती है अजब बैचेनी ।
मैं कभी खुद कभी हालात कभी तुम पे मिटा करती हूँ ।।

है मुझे तुमसे मुहब्बत यक़ी है मुझको ।
मेरे सरताज़ हो तुम ये एतबार करती हूँ ।।

::::::::::::::::::::::::::;:::::::::::::::::::::::::::::::
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः