atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Monday 28 January 2019

तुम्हीं से प्यार करती हूँ ।

आज एहसास को लफ्जों में बयाँ करती हूँ ।
हो मेरी चाहत तुम तुम्हीं से प्यार करती हूँ ।।

कब हुआ कैसे हुआ प्यार बताना मुश्क़िल ।
मैं तो ख्वबों में सनम् तुमसे मिला करती हूँ ।।

जब भी देखूँ तुम्हें होती है अजब बैचेनी ।
मैं कभी खुद कभी हालात कभी तुम पे मिटा करती हूँ ।।

है मुझे तुमसे मुहब्बत यक़ी है मुझको ।
मेरे सरताज़ हो तुम ये एतबार करती हूँ ।।

::::::::::::::::::::::::::;:::::::::::::::::::::::::::::::
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Sunday 27 January 2019

दिलदार तू आवाज़ दे । गीत संगीत :* हरिओम जोशी ।

तू है मेरा दिलदार बजे तेरे दिल में इश्क़ का साज 

 तो आवाज़ दे । आँखों से तू इज़हार दे ।
मेरीे तन्हा ज़िदगी को यार तू आगाज़ दे ।।

मैं खयालों में तुझको मिल रहा हूँ बेक़दर ।
अब खयालों से यक़ीन अंदाज़ दे ।।

तेरी काली ज़ुफें मेरे सामने तो ला ज़रा ।
मद भरे होठों से मेरे लब मिलाकर साज़ दे ।।

तुझसे चाहत है मेरी ये दिल मेरा भी जानता ।
इस जुदाई को मिटा तस्दीक जानम  आज दे ।।

अअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअ
ग़ज़ले मौसिकी
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Tuesday 22 January 2019

दिल में छुपाकर क्यों रखते हो

  गीत संगीत हरिओम जोशी   


इज़हारे मुहब्बत करलो तुम ।
      इश्क़ यकीं ग़र करते हो      ।
      
      किस वजह से इतना डरते हो ।
      दिल में दफन क्यों रखते हो
                  दिल में दबा क्यों रखते हो ।
      घुट घुट कर जीने से अच्छा राज़ ये दिल का खोलो तुम
      दुनिया में किसका कौन हुआ सब रहते हैं खुद में गुम सुम ।।
      अपने दिल की सुनलो तुम ।
       इश्क़ यकीं ग़र करते हो ।।
         

Sunday 6 January 2019

पितृ दोष निवारक श्री नारायण कवच

इस पाठ को करने से पितृदोष के कारण होने वाले जीवन के दुःखों से छुटकारा मिलता है । और बिगडे काम बनते हैं