atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Monday 25 February 2019

श्री गणेश भजन

          गीत संगीत हरिओम जोशी   
          ================
याचना गीत :-
प्रथम पूज्य कहलाते हो  ,
भक्तों के विघ्न मिटाते हो ।
हे पार्वती नंदन शिव शंकर सुत
मुझे प्रभु क्यों भुलाते हो ।।

मैं भी तो चरणों में आया हूँ ,
मुझे शरन् में क्यों ना लेते हो ।
हे गज आनन गणनायक गणपति
जग में पूजे जाते हो ।।
सुना जो शरन में आयें आपकी
उनके दुःख मिटाते हो
है पार्वती ........

तुमने सिंदूरा को मारा
कयी दानव भी संहारे हैं ।
देवों के कष्ट मिटाने को प्रभु
आपने कारज सारे हैं ।।
संत मुनी जन रथि यति
सब आपकी महिमा गाते हैं
हे पार्वती ...........

मुझसे क्या ऐसी भूल हुई
जो अरज मेरी ना सुनते तुम ।
हर पल मैं तुम को ध्याता हूँ
फिर भी ना कष्ट मिटाते तुम
कैसे अब याद करूँ तुमको
क्यों कृपा दृष्टि नहीं करते हो
हे पार्वती ...........

माना मैं कपटी कामी झूठा
पापी दुष्ट दुराचारी
मानव स्वभाव से दुर्बल फिर
भी देव शरन तम्हारी हूँ ।
हे दुःख हरन हे दुःख भंजन
तुम भी तो पापी तारण हो
हे पार्वती ..........

तारा तुमने क ई दुःखियों को
अंधन को बांझ नारिन को ।
दे दो मुझको भी भाग्य में सुख
प्रभु तपते मेरे जीवन को
हे ऋद्धि-सिद्धि के स्वामी गणपति
मोदक प्रिय कहलाते हो ।।
हे पार्वती .......
{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}{}
गीत संगीत हरिओम जोशी
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

सरस्वती वंदना (राग भैरवी आधारित) हरिओम जोशी

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

सा सार् सा -4 साऩिध़नि़  ग् रे, सा  ग् ग् ग् रे,रेरे, सासासा ,
जय जननी ,
जय सरस्वती ,
जय वीणा वादिनी शारदा ।
जय वागेश्वरी ,
जय सर्वेश्वरी ,
जय विद्या दायिनी शारदा ।।

धपमपम पमगमग ग रे सा नि सा ग गग रे रेरे सासासा ।।
ऋषि मुनि जन तेरा ध्यान करत हैं ।
विद्या बुद्धि ज्ञान धरत हैं
पावत मंगल कामना ।
जय जननी ..........
सा सारे सा........
विश्व वंद्य जय जय जग जननी
सप्त सुरन् संगीत सुवर्षिनी
नाद ब्रम्ह की जग माता ।
जय जननी
जय सरस्वती
जय वीणा वादिनी शारदा
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
जय जननी ........

गीत संगीत हरिओम जोशी
Please visit our youtube channel to see its video singing
Thank you and welcome of your visit

Thursday 21 February 2019

देश हमसे माँग रहा है । (गीत संगीत हरिओम जोशी )

             देशभक्ति   गीत । रचना हरिओम जोशी
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
शेर :-  बलिदानी भारत माता के वीरों ने प्राण गँवाये है ।
देश की सेना के वीरों ने अगणित शीष चढाये हैं
भारत माँ की गोद में पलरहे नमक हराम कपूतों की
अंतिम यात्रा निश्चित करने समय के बादल छाये हैं ।।
                       गीत
वक्त आ गया है हमको संभलना पडेगा ।
दुश्मनों को अब तो कुचलना पड़ेगा  ।।
वंदे मातरम् -4
जय माँ भारती -4
1. देश के अंदर देश से बाहर छुपे हुए ग़द्दारों को
    नमक हरामी करने वाले कश्मीरी ग़द्दारों
    नक्सल वादी शैतानों को कुचलना पडेगा
    देश में अमन को लाना पडेगा । जय माँ भारती

2.  पाकिस्तानी घुसपेठों को सीमा पर ही फोड़ दो ।
     पी ओ के की धरती हमारी दुश्मन को खदेड दो ।।
     पत्थरबाजी करने वालों को तोडना पडेगा ।
      इनको शह देने वालों से निपटना पडेगा ।।
         वंदे मातरम् -4 
3. चीन की  सीनाजोरी को तोड दें इकजुट होकर ।
     मेड इन चाइना का हर आइटम की खरीद नकारकर
     धोखेबाज़ी की सज़ा तो देना पडेगा ।।
      ड्रेगन को आईना दिखाना पडेगा ।।

Thursday 14 February 2019

क़िस्मत :- हरिओम जोशी

सबकी
अपनी क़िस्मत है ।
कोई हँसता कोई रोता है ।।

कोई छीन लेता खुशियों को ।
और कोई जीवन देता है ।।

1.
प्यार मुहब्बत की रस्में हैं ।
दुनिया को मंजूर नहीं ।

दिल टूटे चाहे जुड जाये
किसी को कोई फ़र्क़ नहीं

अनजाने बनजाते हमदम
अपना ही ज़ख्म देता है ।
2.
वक़्त के आगे ज़ोर कहांँ
साहिल दे या दे मंज़िल ।

दर्द ए मुहब्बत दे दे
या दे दे सुकूने दिल ।।

कोई जीत की खुशियाँ मनाता
कोई पाने को तरसता है ।।