atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Thursday 21 February 2019

देश हमसे माँग रहा है । (गीत संगीत हरिओम जोशी )

             देशभक्ति   गीत । रचना हरिओम जोशी
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
शेर :-  बलिदानी भारत माता के वीरों ने प्राण गँवाये है ।
देश की सेना के वीरों ने अगणित शीष चढाये हैं
भारत माँ की गोद में पलरहे नमक हराम कपूतों की
अंतिम यात्रा निश्चित करने समय के बादल छाये हैं ।।
                       गीत
वक्त आ गया है हमको संभलना पडेगा ।
दुश्मनों को अब तो कुचलना पड़ेगा  ।।
वंदे मातरम् -4
जय माँ भारती -4
1. देश के अंदर देश से बाहर छुपे हुए ग़द्दारों को
    नमक हरामी करने वाले कश्मीरी ग़द्दारों
    नक्सल वादी शैतानों को कुचलना पडेगा
    देश में अमन को लाना पडेगा । जय माँ भारती

2.  पाकिस्तानी घुसपेठों को सीमा पर ही फोड़ दो ।
     पी ओ के की धरती हमारी दुश्मन को खदेड दो ।।
     पत्थरबाजी करने वालों को तोडना पडेगा ।
      इनको शह देने वालों से निपटना पडेगा ।।
         वंदे मातरम् -4 
3. चीन की  सीनाजोरी को तोड दें इकजुट होकर ।
     मेड इन चाइना का हर आइटम की खरीद नकारकर
     धोखेबाज़ी की सज़ा तो देना पडेगा ।।
      ड्रेगन को आईना दिखाना पडेगा ।।