मेरा   :::::::::::-  सागर हिंद की लहरों -::::::::::::::::::::::  
===============================
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी ।
===============================
   सागर हिंद की लहरों ने हँसकर यूं कहा हमसे ।
   चरण भारती के धोकर खुशहाल रहता हूँ ।।
1. मेरा सौभाग्य है भाई जनम् चरणों में है पाया ।
    अमरता का वर पाकर यूगों से निर्मल चित पाया ।
    तुम्हे और भारत माता का सदा सम्मान करता हूँ ।।
           खुशहाल रहता हूँ ...........
2. अवध काशी वृंदावन द्वारिका के धाम की धरती ।
    ये ख्वाजा हिंद गिरजाघर गुरूद्वारों की है धरती ।।
    सभी को अंक में रख्खे सदा गुणगान करता हूँ ।।
           खुशहाल रहता हूँ .....
3. जहां पोंगल दिवाली होली मुहर्रम ईद मनाते हैं ।
    जहां क्रिसमस महावीर बौद्ध जयंती भी मनाते हैं ।
    जहां हर दूसरे दिन पर्वों का अंबार पाता हूँ ।
             खुशहाल रहता हूँ ............ 
(((((((((((((((((((( जय हिंद- वंदे मातरम् )))))))))))
=================================
यही हमारी भारत माता है जिसकी धरा पर जन्म पाना मेरा परम् सौभाग्य है ।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
 
No comments:
Post a Comment