atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Monday 16 April 2018

भारतीय होते हुए हम अपने देश को क्या दे रहे हैं ?

हम सब भारतवासी अपनी इस धरती पर  अपना अधिकार मानते हैं । अपने दिये हुए मतों के आधार पर लोकतांत्रिक सरकार चुनते हैं । और स्वतंत्रता के जश्न मनाते हैं । हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैन पारसी बौद्थ धर्मों संस्कृतियों के आधार पर भिन्न भिन्न भाषाओं तीज त्यौहारों को आपस में मनाते हैं । अनेकानेक संस्कृतियों का समाविष्ट रखता हुआ हमारा भारत देश । विश्व के तमाम देशों से अलग अपनी पहचान बनाये हुए है।
     हमारी यही पहचान हमारी राष्ट्रीय ताकत है जिसको तोडने के लगातार षडयंत्र विदेशी ताकतें करने में लगातार कुकृत्य करने से बाज नहीं आ रही ।
    हमें आपस में लडाना , फूट डालना , और हमारी एकता को खंडित करना उन का मकसद है ।
    ये आप भी जानते हैं कि हमारी एकता यदि रहेगी तो किसी भी शत्रू का हम मुहतोड जवाब देने में सक्षम हैं ।
इसीलिये हमें जाति धर्म भाषा प्रांत संस्कृति के नाम पर वो हमें लडाने के निरंतर प्रयास कर रहे है ।
    इसी का परिणाम रहा कि पाकिस्तान , बांग्लादेश नेपाल भूटान तिब्बत अफगानिस्तान म्यामार थाईईलेंड अलग देश बन गये यानि अखंड भारत के टुकडे हमारी आपसी फूट के कारण हो गये ।
आज कश्मीर समस्या भी इसी प्रकार के षडयंत्रों का हिस्सा है । बेकसूर मारे जा रहे हैं और भटके हुए यवा अपनी ही जन्मभूमि के प्रति गद्दार बन रहे हैं
आवश्यकता है कि ऐसी कोई सशक्त नीति हो कि इस दिशा में जनता एवं सरकार दोनों का संयुक्त अभियान चले और हम फिर से अपना अखंड भारत पा जाएं ।

।। जय हिंद वंदे मातरम् ।।

No comments:

Post a Comment