atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Tuesday 9 July 2019

हारना नहीं मुसीबत में ।

(अक्सर हम लगातार मिलने वाली मुसीबतों से थक हार कर निराश हो जाते हैं । और जीवन की लगातार मिलने वाली असफलता ही हम पर पहाड बन कर टूट पडती है । काम करने की सामर्थ्य होते हुए भी हमें सफलता नहीं मिलती और इसी कारण हम अपने भाग्य को दोषी मान कर हार जाते हैं । ) क्या ऐसी परिस्थितियों से उबरने का कोई सटीक उपाय है ?  ज्योतिष ?  बाबा लोग ?  मंदिर मस्जिद दरगाहों से कोई चमत्कार ?  या कुछ ऐसा जो हमें अपनी हारी हुई ज़िंदगी से उबार दे ।
इन्हीं सवालों का जवाब हर आदमी पाना चाहता है । ईसी के लिए भाग दौड रहा है । किसी किसी को कहीं से थोडा सा भी समाधान मिल जाता है तो वही उसका परम आदरणीय माध्यम हो जाता है ।
मगर ये क्षणिक सुख ही साबित होता है । ज़िंदगी की आफाधापी में बहुत कठिन घाटियां हैं जो हम सबको पार करनी ही होगी ।

No comments:

Post a Comment