एहसास तुम्हारे इश्क का होने लगा ।
जाने क्या ये मेरे दिल में सुलगने लगा ।।
 Female :-
आई दस्तक मेरे दिल में  तेरे प्यार की ।
तुमने नज़रों से देखा क्या जादू किया ।। 
Male :-
मेरी धड़कन धडकती थी दिल में मेरे ।
तेरी चाहत ने उसको चुरा ही लिया ।। 
Female :- 
ज़ालिम जवानी बग़ावत है करने लगी ।
तेरे सीने में आने को  मचलने लगी ।।
Male 
है मेरे पास चाहत  सिवा कुछ नहीं ।
फिर नादान दिल तूने दिवाना किया ।। 
 
No comments:
Post a Comment