।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
जोगी हो गये -3
श्यामा जोगी हो गये
धन्य हो गये मस्त हो गये
लखदारी श्याम के हम जोगी हो गये ।
हम तो जोगी हो गये ।
1. सब छोड कपट जंजाल और छोड के सारे मलाल
आ गये चरणों में श्याम तेरे चरणो में ।
अब तू जाने श्री श्याम हमें भाया तेरा नाम
आ गये चरणों में श्याम तेरे चरणों में
2. मैं दास हूँ तुम स्वामी बाबा अंतरयामी
भक्ति में जम गये श्याम रंग रम गये ।
अब जग से रहा ना काम दर तेरा मेरा धाम
आ गये चरणों में श्याम तेरे चरणों में ।।
3. अब जीत मिले या हार मन में तेरी भक्ति अपार
आ बसो तन मन में श्याम मेरे तन मन में ।
माया का टूटा जाल तेरे नाम की पहनी दुशाल
आ गये चरणों में श्याम तेरे चरणों में
जोगी हो गये ।
गीत संगीत गायन
हरिओम जोशी
No comments:
Post a Comment