गीत-संगीत गायन हरिओम जोशी
;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;:::::;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
श्याम जी की अनबुझ कहानी ,
मैं सुनता हूं जो है अनजानी ।
श्याम जी की अनबुझ कहानी
मैं सुनाता हूं जो है अनजानी ।
पांडु वंशज घटोत्कच के बेटे
बर्बरीक की है ये कहानी ।
धर्म रथी कर्म पथी सत्य की सीमा ।
श्याम की महिमा बाबा श्याम की महिमा -२
श्याम की महिमा श्रीश्याम श्याम की महिमा ।
श्याम जी की अनबुझ कहानी
मैं सुनाता हूं जो है अनजानी
पांडु वंशज घटोत्कच के बेटे
बर्बरीक की है ये कहानी
धर्म रथी कर्म पथी सत्य की सीमा
श्याम की महिमा बाबा श्याम की महिमा -२
श्याम की महिमा श्रीश्याम की महिमा
१ : तांडव मचा कुरुक्षेत्र में
साथ दोनों का देता था रण में ।
मरते थे रणधीर जिनके
साथ हो जाता था वो तब उनके
ये अजब देख बात
श्याम
खाटू श्याम खाटू श्याम खाटू श्याम
कॄष्ण चौंके उस रात ।
श्याम खाटू श्याम खाटू श्याम खाटू श्याम
समझे वो ये करामात बर्बरीक साक्षात्
दूत धर्म का घूमा ।
श्याम की महिमा......
२. कॄष्ण कूटनीति रचाई बर्बरीक को दे दी बधाई ।
दान में शीष मांगा प्रभु ने उसने काट दिया एक पल में ।।
शीष का दानी श्याम । श्याम खाटू श्याम खाटू श्याम खाटू श्याम । कहलाया खाटूश्याम । श्याम खाटू श्याम खाटू श्याम खाटू श्याम।
ये अनंत शुभनाम
पूर्ण पूजित तू श्याम भक्त गाये महिमा ।।
श्याम की महिमा ......
३. आयेगा जो श्याम दर पे श्याम किरपा भी बरसेगी उसपे । मन की आशायें पूरी करेंगे । ज़िन्दगी उसकी रोशन करेंगे । ये वचन श्याम का । श्याम खाटू श्याम खाटू श्याम खाटू श्याम।
खाटू वाले श्याम का श्याम खाटू श्याम खाटू श्याम खाटू श्याम । सच्चा दर है श्याम का खाटू वाले श्याम का नहीं दूजी उपमा ।
श्याम की महिमा बाबा श्याम की महिमा ....
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
गीत-संगीत
हरिओम जोशी
एवं
गायन
हरिओम जोशी
QQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQQ
No comments:
Post a Comment