🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मेरी दुआ आप सबके लिए
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
अपने बुरे वक्त से ना घबराइए
ये वक़्त हमेशा ना रह पाएगा
वक़्त ही तो है ये गुज़र जाएगा ।
ग़म ना कर मुकद्दर संवर जाएगा ।
शाख की डाली पर पंछी को देख ।
हर तरफ है ख़तरा उसकी हिम्मत को देख ।
उसको पंखों का यक़ीं ही बचा पाएगा ।
ग़म ना मुकद्दर संवर जाएगा ...
👍👍👍👍👍👍👍👍
ज़ालिम दुनिया की क़ातिल निगाहों का डर ।
या कि मौजूदा हालात का ही डर
तुझको तेरी ही हिम्मत से बहकाएगा ।
🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄
हौसला रख कहीं कुछ न बिगडे तेरा ।
करले खुद पर यक़ीं ये ही हमसफ़र है तेरा ।
ये यक़ीं है जो हर हाल में बचाएगा ।।
💓💓💓💓💓💓💓💓
है कोई तो जहां जिसकी आगोश है ।
उसके ही इशारों पर ये कायनात है ।
वो बनाए बिगाड़े तो वो ही तो तारेगा ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
शुभकामनाएं आप सभी सुखी-संपन्न और स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और अपने ईश्वर अल्लाह भगवान वाहेगुरु जीसस जिसभी रूप में आप उसे मानते हैं पर विश्वास रखें ।
🙏🕉️🙏 सुप्रभात🙏🕉️🙏
No comments:
Post a Comment