ऐ नाजनीं , मेरी दिलरुबा ।
हो के तेरा दिवाना आया हूं मैं ।।
तेरी चाहतों,की खाकर कसम ।
दिल ! लेके आया, आया हूं मैं ।।
Female
मेरे मेहरबां ओ जाने जां ,
पलकें अपनी बिछाये बैठी हूं मैं ।।
दीदार को भी आ ज़रा
अब ! मैं तो तेरी अमानत ही हूं मैं ।।
Male
ये तेरा हुस्न ही मुझको खींचा किया ।
दिल की धड़कनों ने नाम तेरा लिया ।।
मेरे प्यार की तक़दीर तुम
तेरी बंदगी लाया हूं आया हूं मैं ।।
Female
देखा तुझे दिल में मेरे हलचल हुई
मेरी दुआ बन कर यकीं मेरी हुई ।।
सबकुछ भुला होकर तेरी
अपनी वफ़ा लाई हूं तेरी हूं मैं ।।
Male
कुछ बातें ज़ुबां से नहीं ।
दिल से कहीं जाती हैं ।
कहने को ज़ुबां की जगह
धड़कन ही सुनाती है ।
तेरा प्यार हूं तेरी प्यास हूं ।
तेरी हर अधूरी आशा की राहत हूं मैं ।
No comments:
Post a Comment