atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Sunday, 27 February 2022

हम हिन्दू हैं

हमारा धर्म हिन्दू
हमारा कर्म हिंदू
हमें गर्व है अपने हिंदू होने पर
क्यों कि हम हिन्दू हैं ।
1.हम सत्य सनातन सुन्दर मानव मूल्य हैं ।
हम शुद्ध भाव से जीने के मातृ तुल्य हैं।।
हम विश्व का कल्याण भाव ही रखते हैं।।
हमें गर्व है अपने हिंदू होने पर।
क्यों कि हम हिन्दू हैं।
2.हमें ना कोई जाति-पाति के टुकड़े समझो ।
विश्व बंधु के साथ हम  चतु्रदिगंत समझो ।।
कर्म हमारे पृथक होकर भी भव सिंधु हैं ।
हमें गर्व है अपने हिंदू होने पर
क्योंकि हम हिन्दू हैं ।
3.हमको जिसने अपना समझा हमने गले लगाया।
दुनिया भर से आए लोगों को हमने अपनाया ।।
मगर हमारी सहज भावना को जिसने कायरता माना ।
समय समय एक छत्र हो हमने काटे फंद हैं ।
हमें गर्व है अपने हिंदू होने पर
क्यों कि हम हिन्दू हैं ।
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी 🙏
कृत संकल्प शक्ति गीत

No comments:

Post a Comment