देश भक्ति गीत,,,, हरिओम जोशी
ज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञज्ञ
मंत्र सिद्ध है कण कण जिसका,विश्व में गौरव मान उसी का
कहती है सारी दुनिया
I LOVE INDIA
I LOVE INDIA
I LOVE INDIA
1. दुनिया भर की क़ौम यहां, हर कौम की संस्कृति यहां
भाषाओं का ज़ाल यहां, हर भाषा का इंसान यहां
वसुन्धरा को श्रेष्ठ बनाती साक्षी जिस की है सदियां
I LOVE INDIA.......
बंगला भाषा:-
2. ओ रे ओ आमार भारत देश
तू ई तो आमार प्राणेर गाज
एकटी आमी ऊं गान गायी
आमी तोमाके भालो बाशी
सिंधी भाषा:-
मा पहंजे प्यार देश सा कंदों/केंदी आया
I LOVE INDIA......
3. चिड़ियों की चीं चीं से हिलता, सूरज की किरणों से खिलता,
सुबह सुबह जब पत्ता हिलता, मेरे चौबारे पीपल का
गाय दोहता है जब ग्वाला पनघट पर जाती बृजबाला कलकल बहती हैं नदियां।
I LOVE INDIA ....
राजस्थानी भाषा
4. पन्ना रो बलिहारी देस , मीरां री भक्ति रो देस ।
राणा सांगा वारो देस, म्हारे हिवडा वारो देस।।
मरुधरा री आन बान और, राजपूतानी शान रो देस।।
I LOVE INDIA
5. राम ने जहां अवतार लिया है, कृष्ण ने नख पर गिरिधर धारा ।
हनुमान की अद्भुत शक्ति भक्ति से भरा भू मंडल सारा
शिला जहां की नारी बनती सतियो की शक्ति का देस।
I LOVE INDIA......
श्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्र
गीत संगीत हरिओम जोशी
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
No comments:
Post a Comment