एक दिन वो ही दूध उसके बच्चों को पत्नी ने पिलाया। खुद भी पिया।
सभी बीमार हो गए।
अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
दुनिया भर के टेस्ट करवाते विशैले दून का असर नज़र आने लगा।
दूध वाले ने जितना मुनाफा कमाया था सारा का सारा पत्नी बच्चों के इलाज में खत्म हो गया।
लोगों को जो दूध बेचने जाता था वहां से भी शिकायतों पर कार्यवाही हुई।
परिणाम खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारी।
No comments:
Post a Comment