atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Wednesday, 25 October 2023

माता का भजन T-SERIES से रिलीज़

https://youtu.be/G0Z2J1F1wBU?si=vvB8S-81zfxkGUpj
कोटा निवासी गीतकार संगीतकार गायक हरिओम जोशी, रचित माता का भजन "जब स्नेह मिला इस मैया से। T-Series music company से रिलीज़ हुआ है।
इस को गायन स्वर दिया है राजस्थानी फिल्म तावडो के एक्टर गायक सत्येन्द्र सिंह नरुका ने , संगीत संयोजन अरेंजमेंट मिक्सिंग मास्टर रिकार्डिंग कुमार आशु मुंबई ग्राफिक्स डिजाइन आलोक मसीह मुंबई ने किया है ।
इस भजन की रिकार्डिंग मुंबई में ही संपन्न की गई थी। 
इससे पूर्व में भी हरिओम जोशी की रचनाएं राजस्थानी गीत,भजन एवं ग़ज़लें सम्राट अनूप जलोटा जी सुमयिता बनर्जी , गीता चौधरी राजस्थानी गायिका रेखा राव और  पंजाबी भजन गायिका धरना पाहवा की आवाज़ में ज़ी टीवी राजस्थानी रेडरिबन एंटरटेनमेंट लिमिटेड एवं आर्ट म्यूजिक चैनल पर प्रसारित हो चुके हैं। प्रस्तुत माता के भजन को उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके सुना जा सकता है।

No comments:

Post a Comment