NEW WELCOME SONG
FOR SCHOOL EVENT CHIEF GUEST
LATEST MUSIC COMPOSITION IN HINDI
आपका स्वागत और सम्मान
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी।।
":":":":":":":":":":":':":":":":":":":":":":":":":":":":":":
स्वागत की स्वर्णिम वेला है।
स्वागत की स्वर्णिम वेला, अभिनंदन गान हमारा २
आयोजन में पधारे जन का, स्वागत फ़र्ज़ हमारा।।
विनती विनय स्वीकार कर,
हम पर बड़ा उपकार किया।।
आपका स्वागत है श्रीमान्
आप का स्वागत और सम्मान।।
आपका स्वागत है श्रीमान्
आपका स्वागत और सम्मान
१. हम सब में उत्साह भरा है
आज है उत्सव भारी ।
बच्चों की शिक्षा दीक्षा
संग सांस्कृतिक तैयारी।।
गौरवशाली समय हमारा , 2
आपने आन संवारा
आयोजन में पधारे जन का,
स्वागत फ़र्ज़ हमारा
विनती विनय............
2. इस प्रांगण में बोद्धिकता संग,
सांस्कृतिक प्रशिक्षण ,
शिशुओं को सर्वांगीण शिक्षा
योग्य गुरु संरक्षण।।
उज्जवल भारत वर्ष हमारा 2
यही हमारा नारा
आयोजन में पधारे जन जन
स्वागत फ़र्ज़ हमारा
विनती विनय स्वीकार कर...........
,
No comments:
Post a Comment