लाखो बलिदानी वीरों का मान सारा है।-2
वंदेमातरम् -4
1. देश के वीर सपूतों के, बलिदानों की पहचान -2
विश्व में सबसे सुन्दर अनुपम, ऊंची इसकी शान 2
दूर गगन में फहराना ही२ ध्येय हमारा है।
इसकी शान न झुकने दें हम सबको प्यारा है।
वंदेमातरम् -4
2. केसरिया रंग कहता सबको त्याग की अमिट कहानी
हरा रंग सद्द्भाव सिखाता श्वेत सत्य की वाणी
चक्कर सुदर्शन मध्य में रक्षक प्रहरी हमारा है ।
इसकी शान न झुकने दें हम सबका प्यारा है ।।
वंदेमातरम् -4
No comments:
Post a Comment