हम पे होगा तुम्हारा एहसान भजन की गंगा में
आओ आओ वीर हनुमान भजन की गंगा में।
१. आप भी आओ संग रास जी को लाना
राम जी को लाना सिया राम जी को लाना।
लाडले लाल लखन जी को लाना
लाल चौकी पर विराजो हनुमान।
भजन की गंगा में।
२. सुंदरकांड पाठ अति पावन
संकटमोचन सुखद मन भावन।
कलिमल हरण सकल शुभ कारण
सुमिरुं सदा हनुमान भजन की गंगा में।
३. राम भजन की पावन गंगा।
स्नान करत मन होवत चंगा।
हम भी डुबकी लगालें लगालें तेरे साथ
भजन की गंगा में।
No comments:
Post a Comment