atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Friday, 22 September 2017

I LOVE YOU MOM

सारी दुनिया से है सबसे प्यारा जो मन प्रेम ममता मयी मेरी माँ ।। मेरी माँ मेरी माँ मेरी प्यारी प्यारी माँ।
चोट मुझको जो लग जाती है।।। नींद तेरी क्यों उड़ जाती है।
तेरी बेचेनियां तेरी वो रुलाइयां मुझको बहुत याद आती है।
मेरी प्यारी प्यारी माँ - - - - - -
मेरा पहला गुरू है तू, मेरा सर्वेश्वर है तू।
मैं न जानूं कहां वो ईश्वर है मेरा सारा जहाँ है तू
मेरी प्यारी प्यारी माँ।।।।। ।।।।।।
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
निदेशक बून वर्ल्ड आॅफ म्यूजिक
जयपुर राजस्थान

No comments:

Post a Comment