" चुपके चुपके प्यार हो गया "
                   ःःःःःःःःःःःःःःःः
=================================
गीत संगीत हरिओम जोशी ।
=================================
        चुपके चुपके हम दोनों में प्यार हो गया ।
         तू मेरी दीवानी मैं तेरा यार हो गया ।।
छुपते छुपाते दुनिया से तू मेरा हो गया ।
मैं तेरी दीवानी तू मेरा यार हो गया ।ह
 मैं भी चुप तू भी चुप ।
        आ चुप्पा चुप्पी खेलें ।।
                           आँखों ही आँखों में अपने ।
                            दिल की बाते बोलें ।।
    दिल की बातें प्यार के रस्ते कोई जाने ना जाने
    आँखों ही आँखों में लगते इक दूजे के दिवाने 
    ना तुम बोले ना मैं बोलूं  ये कैसी टुप टुप 
              
           मैं भी चुप ....... 
    आँखों ने आँखों से पूछा दगा़ तो ना तुम दोगे ।
     मेरे ख्वबों की नींद चुरा किसी ओर के तो ना होगे ।।
     मैं मुस्काऊं तुम मुस्काओ होठों से गुप चुप 
मैं भी चुप .......
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
 
No comments:
Post a Comment