ॐ नमो भगवती पद्मावती सर्वजन मोहिनी 
सर्व कार्य कारिणी मम विकट संकट निवारिणी 
मम् महामनोरथ पूरणी  मम् सर्व चिंतापूरणी 
            ॐ पद्मावती नमः स्वाहा।  
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
।। ॐ नमः शिवाय।।
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
ॐ नमस्ते अस्तु भगवन विश्वेश्वराय, महादेवाय त्र्यंबकाय त्रिपुरांतकाय त्रिकालाग्नि कालाय। कालाग्नि रुद्राय नीलकंठाय मृत्युंजयाय सर्वेश्वराय शंकराय सदाशिवाय श्रीमन्महादेवाय नमः
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
ऐ मालिक दो जहाँ  के  तेरा  शुक्रिया । 
तूने बनाया है मुझे तू ही  मेरा मसीहा।। 
अब तक तो निभाई है आगे भी निभा देना 
मेरे अपने सभी पे दाता करुणा बनाये रखना ।।
 
  
No comments:
Post a Comment