atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Friday 1 June 2018

कैंसर से सुरक्षा गीत संगीत गायन हरिओम जोशी

सुनो सुनो -2
कैंसर से बचना है तो
धूम्रपान छोडो ।
गुटखा छोडो
तम्बाखू छोडो
पान मसाला छोडो
1. हुक्का पानी बीडी सिगरेट
से भी करलो तौबा
क्यों पीना शराब की बोतल
बुरी संगती छोडो
2
खानपान में सावधानी
जीवन भर का सुख है ।
स्वच्छ शुद्ध सात्विक भोजन संग
जीवनचर्या जोडो ।
3.
जैविक खाद की उपज का
अन्न खाना भाई
जहरीली गैसों से उपजे
फलों को खाना छोड़ो ।
4.
मल - मूत्र में थूक -उल्टी
या योनि में खून आए
गांठ कोई कहीं  पडे 
तो चैक तुरंत कराएं
रोग बढने लगे ना ऐसी
शर्म झिझक को छोडो- 2
5. खानपान की सावधानी
रखती निरोगी काया
सात्विक ताज़ा समय का
भोजन में सौभाग्य समाया
रोगों से लडने वाली दिनचर्या को जोडो
………............
गीत संगीत :- हरिओम जोशी
निदेशक बून वर्ल्ड आॅफ म्यूजिक
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥

No comments:

Post a Comment