LYRICS AND MUSIC COMPOSITION
HARI OM JOSHI 
हमारे दरमियाँ उस चांद ने 
पैगाम भेजा है । 
सितारों ने भी खिलकर हमको
ये इनाम भेजा है । 
ज़मीनो आसमां वाले ने 
काम भेजा है 
हम भी दिल से ये बयां करते हैं । 
आपको हम मुहब्बत करते हैं  । 
हमको मिली जो खुशी 
लफ़जों में उसको बयां क्या करें ।
हर्षाये हैं हरसूंँ चमन आज हैं 
आपको हम मुहब्बत करते हैं ।
लम्हों की चाहत है ये ।
हमदम तुम्हारी इनायत है ।
बैचेनियां मिटने लगीं आज है ।
आप से हम मुहब्बत करते हैं ।
 
  
No comments:
Post a Comment