और जीवन बनवास । गीत संगीत हरिओम जोशी 
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
माँ की ममता 
बहना की राखी 
का जिस घर में मोल नहीं ।
वो घर नहीं इक जंगल है
और जीवन बनवास ।।
1.
ममता का कोई मोल नहीं है । 
बहना मस्तक चंदन 
मानव मूल्यों की क़ीमत का परिचायक है संस्कारों का वंदन । 
माँ की ममता ......
माँ ने पाला बहन का दुलारा
ऐसे घर सा नहीं कोई प्यारा।।
दुनिया की दौलत है फीकी
घर के सिवा ना दर कहीं। 
माँ की ममता...... 
 
No comments:
Post a Comment