atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Friday, 22 January 2021

ॐ सांई शिरडी सांई-2 गीत संगीत :- हरिओम जोशी

ॐ सांई शिरडी सांई शिरडी सांई ॐ सांई 
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
गीत संगीत हरिओम जोशी 
गायन ः हरिओम जोशी । अर्तिका सिंह ।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
ॐ सांई शिरडी सांई शिरडी सांई ॐ सांई -4
ॐ सांई सांई शिरडी सांई सांई -2 
शिरडी सांई ने । बाबा सांई ने । सांई बाबा ने 
शिरडी सांई ने मुझको पुकारा है । पुकारा है । 
सबके कष्टों का सबके दुःखों का वहीं पे किनारा है ।
ॐ सांई ...
1. दूर दूर से भक्त जनों की शिरडी जाती भीड है । 
    जय जय सांई शिरडी सांई ।शिरडी सांई जय जय सांई
    सांई के चरणोऔ सिर धरते मिटती सारी पीड है 
    जय जय सांई .......................
    सच्चा दर सांई ह ऊँचा दर सांई पावन दर सांई 
    सच्चा दरबार सांई का, प्यारा है ।-2
    नित आते लाखों भक्तों का द्वारा  है ।
   ॐ सांई ............
2. कितनी ही अनजानी बातें हम ना जानें सांई जाने । 
    जय जय सांई ..............
    दुःखी दरिद्री रोगी योगी मन की बातें हम ना जानें सांई      जाने ।
    जय जय सांई ........
    सांई दीनों का वो ग़रीबों का रूठी क़िस्मत का । 
    सांई हम सबकी आस की आँख का तारा है ।
    अल्लाह जिसका मालिक सांई प्यारा है । 
    ॐ सांई .....
3.सांई बुलाते भाग्य जगाते दुःखियों का सहारा है । 
   जय जय सांई ....
   श्रदकधा सबूरी वाले बाबा सांई का सहारा है 
   जयजय सांई ......
   श्रद्धा भक्ति में सांई शक्ति में सांई भक्ति में 
   हर हालत में सांई हमारा है । 
   एक सबका मालिक सांई प्यारा है ।
   ॐ सांई शिरडी सांई ...........

No comments:

Post a Comment