atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Friday, 22 January 2021

चलो साँई के गाँव :- गीत-संगीत हरिओम जोशी

चलो साँई के गाँव (1)
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी 
गायक : अर्तिका सिंह एवं हरिओम जोशी 
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
शिरडी चलो शिरडी चलो शिरडी चलो
जिसका ना संग कोई साथी जहाँ में ।
ग़र ना हो अंत ग़मे ज़िंदगानी में ।।
चलो साँई के गाँव बाबा साँई के गाँव 
शिरडी साँई के गाँव ।
1. शिरडी है गाँव जहां सांई रहता बाबा सांई रहता -2
    ठुकराये हुए को जो आसरा देता बाबा सांई रहता -2
    हमको भी देगा सांई ऊँचा सुयोग अच्छा सुयोग 
    के बस पार लगे नाव । चलो सांई के गाँव ।
2. हमको भी लगन लगी है सांई की लगन है सांई की -2
    लाखों के दिल में जोत है सांई की जोत है सांई की -2
    प्यार मिले सिद्धि मिले मन की आस भी मिले सांई 
    के गाँव चलो सांई के गाँव 
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी 
ईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईई

No comments:

Post a Comment