atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Sunday, 24 January 2021

जय खाटूश्याम बिहारी । गीत संगीत हरिओम जोशी ।

गीत संगीत हरिओम जोशी 
गायन अर्तिका सिंह 
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
जय खाटूश्याम बिहारी ।मैं आयी शरन् तुमकहारी 
बाबा करुणा की नज़र मो पे फेर दे 
श्यामा जीवन के संकट सब मेट दे ।
1. मैंने सुना तुम बाबा हारे के हो सहारे ।
   आस लगाई तुम्हरी उनके भाग्य संवारे ।।
    भटकी हूँ दरदर बाबा अब आस मेरी तुम बाबा 
    मेरी ज़िंदगी की पीड अब मेट दे 
    श्यामा जीवन के ...........
2. श्रद्धा है दिल में मेरे तुम पर ही विश्वास है ।
    हार चुकी मैं सबसे तुमसे जुडी अब आस है । 
    तेरे चरणों शीष झुकाऊँ श्री श्याम नाम गुण गाऊँ 
    तेरी महिमा की अटल छवि भेंट दे ।
    श्यामा जीवन के संकट सब मेट दे ।।
3. खाटू नगरी तीरथ श्याम की साजे ।
    जो भी शरन् हैं उनकी जग में तूती बाजे ।
     खुशहाल करो हम सबको बिगडी से उबारो हमको 
     सारे कुल की विपत्ति श्यामा मेट दे ।
    श्यामा जीवन के संकट सब मेट दे ।।
+++++++++++++++++++++++++++++
गीत-संगीत हरिओम जोशी
////////////////////////////////////////////////////

No comments:

Post a Comment