गीत-संगीत हरिओम जोशी
श्याम धनी रा भक्त दौड्या जावे है ।
1. खाटू नगरी में थारो मंदरियो ।
लखदातारी श्याम म्हारो सांवरियो ।।
हार्यां ने श्री श्याम शरन् में लगायो है ।
श्याम नाम रो जयकारो गुँजायो है ।।
2. दूर दूर सू पैदल भक्त आवे है ।
एक झलक श्री श्याम री मन भावे है ।
बर्बरीक श्री श्याम री महिमा अपार है ।
छप्पन भोग री झांकी पूरनसार है ।
3. दाल चूरमा सवामणी भरमार है ।
श्याम धनी रा जगहजगह भंडारा है ।
मक्खन मेवा मिश्री भोग चढावे है ।
सुंदर श्याम जी म्हारा भाग जगावे है ।
4. होली का रंगाँ रंगियो सांवरियो ।
रंग रंगीली होली खेल्यो सांवरियो ।।
भांति भांति रा व्यंजन थाल सजायो है ।।
श्याम धनी म्हारो खाटू नगर बसायो है ।।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::'
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
गायन प्रेम मल्होत्रा । यामिनी झाला
((((((((((((((((((((((((((((((((((((
No comments:
Post a Comment