atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Thursday, 15 July 2021

राजस्थान पर्यटन स्थलों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म

राजपुताना यानी राजस्थान का ऐतिहासिक महत्व न
केवल राजपूत राजाओं की आन-बान-शान और शौर्य गाथाओं तक ही सीमित है । इसके ऐतिहासिक अभेद्य किले और महलों की अद्भुत कला का भी बेजोड़ संग्रह है जो समय-समय पर विभिन्न राजपूत राजाओं ने अपनी प्रजा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाये थे ।
वो राजा भले ही अब नहीं रहे मगर उनके किले महल नगर आज भी ऐतिहासिक धरोहर हैं और पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र हैं ।
इसी क्रम में प्रत्येक पर्यटन स्थलों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण हेतु हमें राजस्थान पर्यटन विकास मंत्रालय से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है ।
यह डाक्यूमेंट्री फिल्म ऐसे तमाम स्थलों पर उनकी समसामयिक विशिष्टता के साथ साथ उनके विकास पर भी केंद्रित कर बनाई जाएगी ।

No comments:

Post a Comment