atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Thursday, 8 July 2021

सुरां रा सरताज

BOON WORLD OF MUSIC ACADEMY 
PRESENTATION
REALLITY SHOW FOR THE ENCOURAGEMENT OF SINGINGTALENT OF RAJASTHAN .
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हमारे राज्य राजस्थान में असंख्य संगीत गायन वादन और नृत्य के बहुप्रतिभाओं के धनी युवा कलाकार हैं ।
इसी श्रृंखला में हम अपने साथ लेकर आ रहे हैं गायन प्रतिभा के धनी कलाकारों को प्रोत्साहित करने वाला टीवी रियलिटी शो ।
राजस्थान मां :-
                 "   सुरां रा सरताज ़़़़*
जिसमें भाग ले सकते हैं राजस्थानी फिल्म गीतों को गाने वाले . 
             बाल वर्ग
10-17 वर्ष आयुवर्ग  वर्ग के बच्चे ।
             युवा वर्ग
18-40 वर्ष आयुवर्ग के युवा ।
            वय वर्ग
41 एवं अधिक उम्र के कलाकार

                कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

ऐसे किशोर एवं युवाओं को को मंच उपलब्ध कराना और प्रोत्साहन देना जो संगीत गायन के अच्छे साधक है मगर उनके पास कोई ऐसा माध्यम नहीं कि वे अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो सकें ।
अ अनेकों ऐसे प्रतिभाशाली कर गायक कलाकार है जिनको मंच नहीं मिल पाता उनको प्रोत्साहन नहीं मिल पाता यदि उन्हें प्रोत्साहित किया जाए हमको मंच उपलब्ध करवाया जाए तो वह अपनी गायन प्रतिभा को अप्रतिम रूप से प्रस्तुतीकरण करके अपनी दिव्य पहचान बना सकते हैं । इस दिशा में हमने यह प्रोग्राम शुरू करने का विचार बनाया है कि कोई ऐसा मंच हो जो ऐसे कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा सके इसी कड़ी में हम यह कार्यक्रम लेकर आए हैं जिसका टाइटल है राजस्थानी गीतों से भरा हुआ कार्यक्रम सुरां रा सरताज ।
ऑडिशन शीघ्र ही प्रारंभ होने की घड़ी में हम प्रयास कर रहे हैं ।
                       चयन प्रक्रिया
    FIRST STEP  
गायक रूपी स्वप्न साकार करने हेतु ओनलाइन आडिशन राउंड . 
आडिशन राउंड के बाद चयनित अभ्यर्थियों को अपना बेस्ट सांग अपने पूर्ण पारिवारिक एवं परिचय के साथ बोलकर वीडियो बनाकर भेजना होगा ।
उसके बाद तमाम उपलब्ध वीडियो रिकार्डिंगस को तीन जजों के द्वारा सुनकर बहुत अच्छा गाया हुआ प्रतिभागियों को चुनकर स्वयं के यात्रा एवं अन्य व्यय पर फाइनल राउंड में स्टुडियो में आडियो वीडियो रिकार्डिंग हेतु आमंत्रित किया जाएगा । जो टीवी रियलिटी शो पर प्रसारित करना है ।

                      पात्रता की शर्तें
1. भारत का नागरिक प्रमाण पत्र ।
2. आयुवर्ग  को बताएं । बाल वर्ग में अभिभावकों से अनुमति संलग्न हो
3. फोन मोबाइल पता आदि की जानकारी
4. आडिशन राउंड के वीडियो रिकार्डिंग में बोल कर यही जानकारी भेजी जानी चाहिए ।
       

हरिओम जोशी
 

No comments:

Post a Comment