atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Tuesday, 25 January 2022

दिल की बात ज़ुबां पर लाओ

दिल की बात जुबां पर लाओ 
खुद कर कह दो ना घबराओ ।
तुमको मुझसे प्यार हुआ है ।
आंखों के इशारे ना बतलाओ ।‌
          यूं छिपते छुपाने से जानेमन उम्र ही ना कट जाए 
          दिलों में उठते तूफां को कोई यूं ही कुचल जाए ।
           मीठी मीठी बातों में खो जाएं हम तुम आ जाओ
दूर खड़ा दुश्मन जमाना हमको मिलने ना देगा।
अभी वक्त है मिलन हमारे प्यार का फिर कब होगा।। 
 अरमानों की प्यास बुझाने में जानेजां  ना शरमाओ 

No comments:

Post a Comment