अभिनंदन में श्रीमान् ।
शब्द सुमन वर्षा करते ,
अभिनंदन में गुणगान ।।
अतिथि देवो समान,
अभिनंदन है श्री मान्
हम स्वागत गान करते हैं .........
पाधारो हमारे आंगन ।
विद्या का अनुपम प्रांगण।
हर्षित मन से हम गाते हैं
अभिनंदन में गुणगान।।
हम स्वागत गान करते हैं.......
पुष्प अंजलि अर्पित
शुभ अवसर पर समर्पित।
शुभकामनाएं करते हैं
अभिनंदन में गुणगान
हम स्वागत गान करते हैं.........
,*****************************************
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
No comments:
Post a Comment