ख़ुदा की कसम लाजवाब हो तुम।
मेरी नाजनीं मेरा प्यार हो तुम ।।
ये दिल आया मुहब्बत की सोगात में।
यकीनन मेरे दिल की चाहत हो तुम।।
कभी तो किसी की दुल्हन बनोगी।
फिर क्यों बाहों में आती हो तुम ।।
खयालों में ख्वाबों में तेरी जवानी।
नशा बन के रातों में आती हो तुम।।
No comments:
Post a Comment