श्रीमान् आयुक्त महोदय,
मेला प्रबंधन कमेटी,
नगर निगम कोटा राजस्थान ।
विषय :- कोटा दशहरा मैदान रंगमंच पर संगीत भजन /लोक सिलिब्रिटी कार्यक्रम के क्रम में ।
मान्यवर,
उपरोक्त विषय में उल्लेख है कि मैं ( हरिओम जोशी गीतकार संगीतकार गायक एवं मंचन व्यवस्थापक )
नगर निगम कोटा मेला प्रबंधन कमेटी द्वारा संचालित सांस्कृतिक संध्या क्रम में से किसी भी एक आयोजन में
पद्मश्री सम्मान प्राप्त भजन सम्राट अनूप जलोटा जी एवं प्रख्यात राजस्थानी लोकगीत गायिका रेखा राव जी के साथ अपनी प्रस्तुति देना चाहता हूं ।
हाल ही में श्री अनूप जलोटा जी एवं रेखा राव जी ने मेरे गीत संगीत को अपनी आवाज़ दी और सफलता पूर्वक
श्रोताओं का प्यार हमें मिला है ।
(लिंक अटेच्ड है)
अंत: कृपया कोटा के संगीत रसिकों एवं आम जनता के मनोरंजन हेतु इस बार के आयोजन में हमें अवसर प्रदान कर अनुगृहित करें।
उक्त आयोजन में अनुमानित वित्त व्यवस्था
श्री अनूप जलोटा जी , 5.5लाख
आना जाना अतिरिक्त 50हजार
रेखा राव :जी 1.50लाख
हरिओम जोशी : मय संगीत कलाकारों के 2 लाख
यात्रा एवं अन्य भत्ते अतिरिक्त 15हजार
कुल अनुमानित लागत 9.15लाख
धन्यवाद,
भवदीय,
हरिओम जोशी
गीतकार संगीतकार गायक एवं इवेंट मैनेजमेंट
BOON WORLD OF MUSIC ACADEMY
A_48 BHADANA HOUSING SOCIETY RANGPUR ROAD KOTA RAJASTHAN
Mob. Whatsapp number 8619027915
Email address. boonworldofmusic@gmail.com
Events planning
ReplyDelete