atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Saturday, 3 September 2022

गुरु देव कृपा

गुरु देव कृपा करके हमको शरन देना।
अज्ञान तिमिर हरके हमको शिक्षित करना।।

 हम शिशु हैं अज्ञानी तुम ज्ञान के सागर हो
सागर से इक लुटिया  हमको जल दे देना ।।

गुरु देव कृपा करके हमको शरन देना।
 
तुम मात पिता बंधू तुम ही हमारे सखा ।
तुम ही हमको देते जीवन की परिभाषा।।

गुरु देव कृपा करके हमको शरन देना।।



No comments:

Post a Comment