हिंदुस्तान को फिर से सोने की चिड़िया बनायेंगे।
हम आज़ाद हैं हम आज़ाद हैं
I LOVE INDIA WE LOVE INDIA
मेरा प्यारा प्यारा इंडिया।
१ आजादी पाकर भी हमने कितने घाव हैं झेले,
  चीन पाक से युद्ध किया पर हम न तनिक भी डोले।
  गांधी के सपनों का भारत हम मिलकर सजाएंगे
  हिंदुस्तान को फिर से सोने की चिड़िया बनायेंगे।
हम आज़ाद हैं हम आज़ाद हैं
................
२. दुनिया भर से अलग छवि है बड़े निराले हैं हम
    हम सब मिल जुल कर ही रहते हिंदू हो या मुस्लिम
    धर्म सभी के सभी मनाएं एक तभी रह पाएंगे।
    हिंदुस्तान को फिर से सोने की चिड़िया बनायेंगे
 आज़ाद हैं.............
 
No comments:
Post a Comment