दोनों की शादियां बहुत खूबसूरत लड़कियों से हुई।
राजीव रंजन की गृहस्थी में दोनों को संतानें भी हुई
राजीव की पत्नी रिचा की सुंदर बेटी है अक्षिता
और रंजन की पत्नी सुलेखा। का बेटा है उत्कर्ष।
राजीव को कैंसर है जबकि सुलेखा को भी कैंसर है।
दोनों की लास्ट स्टेज है। और गुजर जाते हैं।
अब रंजन और रिचा अकेले रह जाते हैं।
काफी तकलीफें झेलने के बाद दोनों आपस में शादी करने या साथ रहने या एक दूसरे की संतानों को अपनाने बहन भाई के रूप में या विवाह करने पर सहमत हो जाते हैं। और इस तरह से वो फिर से अपनी दोस्ती का फ़र्ज़ निभाते हैं।
आपकी क्या राय है
क्या वो खुद शादी कर लेंगे? /
क्या बिना शादी किए साथ रहेंगे ? /
बच्चों की शादी कर समधी बन जाएंगे?/
No comments:
Post a Comment