ये हैं हम सबकी, नैतिक जिम्मेदारी 
एकता के सूत्र में बंध कर मिटा दें चीन की सीना ज़ो रि
चीन हमारे देश से कर ता है भारी व्यापार, 
दुनिया में सबसे ज्यादा भारत उसका खरी दार 
इस धन का उपयोग कर वो हमीं पर कर ता वार 
मिटा दो चीन की सीना ज़ोरी, रोक दो चीनी खरीद दारी 
समझो नैतिक जिम्मेदारी. 
आज अभी से इस ही पल से कसम ये खानी है 
चाहे जो हो जाए चीन की साख गिरा नी है 
चीनी जनता की रोज़ी रोटी भारत से अब नहीं जानी है 
देश की रक्षा के लिए ज़रूरी यही हो नीति हमारी 
समझो नैतिक जिम्मेदारी 
गीतकार संगीतकार 
Hariom Joshi 
Lyricist music composer singer and Director of BOON WORLD OF MUSIC JAIPUR RAJASTHAN INDIA 
 
No comments:
Post a Comment