गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी प्रस्तुति
०००००००००००००००००००००००००००००
राग यमन कल्याण पर आधारित
ताल दादरा 
—----+-----_-_-_-_-_-_-_-_-_---_-__-_-_-
नारी न होती तो माँ किस को कहते ।
ये सृष्टि न होती न जीवन संवरते
नारी से ही सृष्टि रचना, जीवन से जीवन की संरचना
1. देव और दानव गंधर्व मानव  नारी की ममता के
     परिणाम  पल्लव ।
   शक्ति ये शिव की क्यों  न  समझते......
     सृष्टि न होती न जीवन संवरते......नारी से ही... 
2, मरियम से ईसा अमीना मोहम्मद महावीर त्रिशला से बुद्धम माया से....
    संसार में जितने धर्म फलते  नारी न  होती
कैसे महकते........नारी से ही....... 
3. स्वर्गिक सुख है, जीवन में  उनके जो करते 
   सम्मान हर नारी के....... 
   बहन बुआ सखी पत्नी के रिश्ते 
  नारी न होती कैसे महकत
    नारी से ही....... 
==============================
गीतकार संगीतकार : हरिओम जोशी 
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::''':::::::::::::::::::
 
Nearly 5-6 best songs I created . This is a big social problem in our world people do not respect girls . ... So it may send a massage to the world.
ReplyDeleteBest song
ReplyDelete