होली की हुडदंग में झूमे बालम प्यारा 
¥¥¥¥¢¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥
होली गीत 
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी 
8619027915
boonworldofmusic@gmail.com
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
नायिका प्रधान गीत :- 
आज म्हारे अंग- अंग में रंग भर्या छे न्यारा ।
होली की हुडदंग में झूमे बालम प्यारा ।।
लीला लाल हर्या रंगाँ में गमग्यो म्हारो रंग 
आईना में देख देख के रह गी मूँ तो दंग 
हँस हँस के सासूजी और जिठानी मने चिढारा 
          आज म्हरे ..............
लाज शरम सूँ गडगी बालम घूँघट काँई उगाढे। 
रंग भर भर के पिचकारी अंगाँ माँईं छुडावे ।।
नणदल बाई ने जकडी म्हारे देवर कर्यो बौछाराँ 
आज म्हारे ...........
गली मुहल्ला री पडौस्याँ नाचती गा री छे 
ढोल तंबूरा झांँझ मजीरा पीटती आ री छे 
होली रो हुडदंग मच्यो छे मस्त दीखे सारा 
आज म्हारे ...
होली आई सगाँ संबंधी ने भी गले मिलाई ।
रंग ज्याँ में रंग भर्या छे प्रेम खुशी रा भाई ।
दुश्मन भी बेर भुला के रंग खेलो साराँ ।।
            आज म्हारे ......
=================================
राजस्थान की रंगों भरी होली का ग्रामीण परिवेश जहाँ रिश्तों में पवित्रता और हर्षोल्लास मिलता है ।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
 
No comments:
Post a Comment