atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Saturday, 23 January 2021

तेरी सदा ही जय । गीत संगीत हरिओम जोशी ।

तेरे दर पे बन के सवाली आया हूँ मैं बाबा ।
सारे जगत् का हूँ ठुकराया , 
लिये आसरा तेरे दर का आया हूँ मैं बाबा । 
शिरडी वाले सांई बाबा तेरी सदा ही जय ।
श्रद्धा सबूरी वाले बाबा तेरी सदा ही जय ।
शिरडी वाले .........
1. शरणागत की सारी इच्छा दर तेरे पूरी होती ।-2
     रोग शोक चाहे पीडा हो कोई पल में सारी मिटती ।-2
   लाखों रोते आयें सवाली -2 जायें कहते जय जय 
 शिरडी वाले ...................
2. सबका एक ही मालिक दाता तूने ये समझाया -2
    ऊँच नीच का भेद क करके सबको गले लगाया -2
  मेरी भी विनती सुनलो बाबा मैं भी गाऊँ जय जय 
 शिरडी वाले ..............
)))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))
गीत संगीत गायन हरिओम जोशी 
सह गायन अर्तिका सिंह
((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((

No comments:

Post a Comment