जिसको सबने ठुकराया उसको तूने अपनाया
मैं भी चरणों में तेरे आया ।
ओ सांई मेरी लाज रखना -2
ओ बाबा मेरी लाज रखना ।-2
शिरडी सांई तेरा द्वारा दीन दुःखियों का सहारा ।
जिसको सबने ठुकराया उसको तूने अपनाया ।
मैं भी चरणों में तेरे आई ।
ओ सांई मेरी लाज रखना -2
ओ बाबा मेरी लाज रखना -2
मन मंदिर ये तेरा द्वारा
बस तेरा ही है सहारा
मैंने जबजब तुम को पुकारा
तुम बने मेरे आधारा
आज भी सांई मेरे मन में -2
तेरा ही रुख आया ।
शिरडी सांई ....................
2. श्रद्धा सबूरी वाले तुम हो
अल्लाह मालिक कहते तुम हो
द्वार पे आने वाले के तुम
दुःख हरते करते सब सुख हो
मैंने रखा विश्वास तुम्हारा । -2
जैसा सुना था पाया
शिरडी सांई तेरा ..............
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
गीत संगीत हरिओम जोशी
सहगायन :- अर्तिका सिंह
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
No comments:
Post a Comment