BOON WORLD OF MUSIC is the best way to get chance in learning and excelling performance by providing platforms to music learners WHO really wish to earn name and fam in singing or playing INSTRUMENTS . WE WELCOME YOUR THOUGHTS AND WISHES
atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form
Monday, 11 October 2021
एहसान जानवर भी मानते हैं ।
एक खूबसूरत लड़की अकेली अपनी मां के इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई डॉक्टर ने लड़की से पूछा हमारी मां को यहां ला सकती हो लड़की ने कहा डॉग साहब भी मां बहुत ज्यादा बीमार है वह चलकर यहां नहीं आ सकती क्या आप मुझ पर कृपा करके मेरे घर पर चलकर मां को चेकअप कर सकते हैं डॉक्टर ने कहा ठीक है तुम यहां बैठो मेरे कुछ मरीज अस्पताल में मेरी प्रतीक्षा कर रहे हैं मैं उन्हें चेक करके फिर से यहां आऊंगा फिर आप मेरे साथ चलना मैं आपके घर चलूंगा लड़की सहमत हो गई और डॉक्टर के मकान में टॉर्च में बैठी उसका आने का इंतजार करने लगी तभी अचानक लड़की नहीं देखा एक गाय के पीछे ढेरों सारे कुत्ते पढ़े हुए हैं और वह उनको अपने आपको उनसे रक्षा करने में अक्षम है प्रहार करती है अपने सिंगो से लेकिन कुत्ते हैं कि वह बहुत ज्यादा संख्या में होने के कारण गाय उनसे गिर जाती है खुद को बचा नहीं पाती है लड़की ने जब यह देखा तो उससे रहा नहीं गया और उसने वही फौज में पड़ा एक बार निंबावास उठाया और जाकर उसने उन कुत्तों को खदेड़ दिया कुत्ते बास के डर से तितर-बितर हो गए और इस तरह का गाय उनके चंगुल में फंसने से बच गई कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने लड़की के साथ जाकर की मां की चेकअप किया और उसको दबा दे करके वापस चले गए बात आई गई हो गई अकेली अपनी मां के साथ रहती थी और लोगों के घरों में कामकज करके लौट रही थी तो गली के मुहाने पर कुछ गुंडों ने उसको देख लिया और अकेली लड़की जानकर सुनसान गली में किसी को न पाकर लड़कों का हौसला उस लड़की पर नियत बिगड़ गई और उसको जेल कर अपनी हवस बुझाने के लिए उन्होंने उसको एक चादर या कंबल से ढक कर उसका अपहरण कर लिया और सुन पड़े खुले मैदान की तरफ उसको लेकर चले गए लड़की उनको उनके चंगुल से अपने को बचाने के लिए जद्दोजहद करती रही लेकिन वह पकड़ उन लोगों की इतनी मजबूत थी कि वह खुद को छोड़ा नहीं पा रही थी इससे पहले कि वह लोग उसको कुछ करते लड़की ने सीखने की कोशिश की बचाओ बचाओ चिल्लाई लेकिन दूर दूर तक कोई उसकी चीज और आवाज को सुनने वाला नहीं था तभी अचानक वहां वही गाय सामने दौड़ती दौड़ती आई और अपने सिंह on7 लड़कों को भगाने लगी लड़की गाय का आक्रमक तेवर देखकर डर कर भाग गए और इस तरह उस गाय ने अपनी जान बचाने वाली लड़की की इज्जत को बचाया इसीलिए कहते हैं कि जानवर भी अपने ऊपर किए गए किसी के एहसान को कभी नहीं भूलते
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Sada suraksha hai to jeevan raksha hai ----------------------------------------------------------------- सड़क सुरक्षा है तो जीवन रक्...
-
" भारतीय संगीत " सा सा रे सा । सा रे ग रे सा । सा रे ग म ग रे सा । सा रे ग म प म ग रे सा...
-
ॐ तत्सत श्री नारायण तू । पुरुषोत्तम गुरू तू ।। सिद्ध बुद्ध तू स्कंद विनायक सविता पावक तू । ब्रह्म मध्य तू यहोवा शक्ति तू । ईशू पिता प...
No comments:
Post a Comment