atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Thursday, 13 January 2022

मानवता का श्रेष्ठ सृजन गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी

मानवता का श्रेष्ठ सृजन कर जीवन उच्च बनाने को 
जो अपने विद्यार्थी का उज्जवल भविष्य बनाते हैं । राष्ट्र हित सर्वोपरि का सिद्धान्त रखते हैं ।।
ज्ञान हो 
विज्ञान हो
 खगोल 
या व्यापार ।
सिद्धहस्त हैं शिक्षित करने  में पोद्दार .......... ््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््
जीवन का ये सिद्ध मंत्र है उच्क्षा प्रांगण में
नवयुग के निर्माता बनें सभी जो आते इस आंगन में 
मानवता का श्रेष्ठ सृजन कर सर्व श्रेष्ठ बनाते हैं ।
उद्देश्य लेकर आये युवा मंचहम  उत्थान पथ दिखाते हैं ।।
जिसने समय की कठिन डगर को सुगम कर बांध दिया ।
विगत अनेकों वर्षों से देश को  नैतिक शिक्षित युवक दिया । आज भी जो अविराम प्रबल है शिक्षा का आगार ।
पोद्दार पोद्दार पोद्दार
 इंटरनेशनल शिक्षण संस्थान ।

No comments:

Post a Comment