नैया तिरादे नैया पार लगा दे ।।
M. खाटू वाले श्याम मेरी बिगड़ी बना दे ।
बिगड़ी बना दे नैया पार लगा दे ।।
1. कहते हैं तू लखदातारी बाबा ।
में आया तेरी शरण में बाबा ।। Repeat F.
भक्ति ना जानूं तेरी पूजा न जानूं
श्याम श्याम धुन गावन दे ......
2. सारे जगत में चर्चा है तेरा
हारे का सहारा श्याम मेरा
मैं थक हार गया सबसे प्रभु
मुझको श्याम सहारा दे ........
3. तू भगवान मैं भक्त हूं तेरा
हाल फटे पर नाम जपूं तेरा
जो चाहे तू कर तेरी मर्जी ।
तेरे चरणों ढोकन दे ......
4. पग पग चल तेरे मंदिर आऊं
आस की जोत जलाकर आऊं
छप्पन भोग की झांकी सजाऊं
ऐसा भी दिन आवन दे .....
5. नैया मेरी है मझधारे
तू ना तारे तो कौन तारे
ओ नैया को खैवन वाले
धर्म ध्वजा फहरावन दे
No comments:
Post a Comment